Home Dharma Navratri 9th Day Upay: नवरात्रि के 9वें दिन ऐसे करें मां सिद्धिदात्री...

Navratri 9th Day Upay: नवरात्रि के 9वें दिन ऐसे करें मां सिद्धिदात्री को प्रसन्न, जानें प्रिय भोग और मंत्र

0


Last Updated:

Navratri Day 9 Puja Upay: नवरात्रि के 9 दिन मां भगवती के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. मां सिद्धिदात्री के पूजन का विशेष महत्व है. जो कोई भक्त माता की सच्चे मन से आराधना और भक्ति करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. उसे हर कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है.

उज्जैन. हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिन सबसे पवित्र दिनों में गिने जाते हैं. सालभर में कुल चार नवरात्रि आती हैं. हर साल अश्विन माह में शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है. सनातन धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान मां भगवती धरती पर पूरे 9 दिन भक्तों को आशीर्वाद देने लिए आती हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज ने Bharat.one को बताया कि नवरात्रि के अंतिम दिन किस देवी की उपासना करते हैं और उन्हें क्या भोग लगाएं.

पंडित आनंद भारद्वाज ने बताया कि नवरात्रि का 9वां दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है. जो भी भक्त नवरात्रि के शुरुआती 8 दिनों तक किन्हीं कारणों से पूजन नहीं कर पाते हैं और अगर माता 9वें मां सिद्धिदात्री की आराधना करते हैं, तो उनकी संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. भगवान शिव ने मां सिद्धिदात्री की कृपा से ही 8 सिद्धियों को प्राप्त किया था. इन सिद्धियों में अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व शामिल हैं.

कैसा है मां सिद्धिदात्री का स्वरूप?
मां सिद्धिदात्री का स्वरूप अत्यन्त दिव्य है. चेहरे पर तेज है. मां सिंह की सवारी करती हैं और कमल इनका आसन है. मां की चार भुजाएं हैं. देवी की अनुकंपा से ही भगवान शिव का आधा रुप देवी का हुआ और उन्हें अर्धनारीश्वर कहा गया. मां का एक रुप और है, माना जाता है कि मां सरस्वती सिद्धिदात्री मां का दूसरा स्वरूप हैं.

मां सिद्धिदात्री के पूजन का महत्व
नवरात्रि के 9 दिन माता के अलग-अलग रूपों में मां सिद्धिदात्री के पूजन का विशेष महत्व है. जो कोई भी माता की सच्चे मन से आराधना और भक्ति करता है, उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही उसे हर कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है.

मां सिद्धिदात्री का प्रिय भोग
आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि मां सिद्धिदात्री को सफेद रंग पसंद है. पूजा के दौरान उन्हें सफेद पुष्प अर्पित करें. मां को भोग में मिष्ठान, पंच मेवा और फल से बने पदार्थ अर्पित करें.

जरूर करें इन मंत्रों का जाप 
मां सिद्धिदात्री के पूजन के समय इन दो मंत्रों का जाप जरूर करें.

1- ॐ सिद्धिदात्र्यै नम:।।

2- सर्वभूता यदा देवी स्वर्गमुक्ति प्रदायिनी।
त्वं स्तुता स्तुतये का वा भवन्तु परमोक्तयः।।

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Navratri Day 9: मां सिद्धिदात्री को प्रिय ये भोग, जानें 2 मंत्र भी

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version