Last Updated:
Mahashivratri 2025 Special Yoga: इस साल की महाशिवरात्रि के दिन शुत्रओं के लिए घातक योग बन रहा है, इस वजह से यह दिन दुश्मनों पर विजय प्राप्ति का एक बढ़िया दिन है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव …और पढ़ें

महाशिवरात्रि 2025 पर शत्रु घातक योग.
महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. इस साल की महाशिवरात्रि के दिन शुत्रओं के लिए घातक योग बन रहा है, इस वजह से यह दिन दुश्मनों पर विजय प्राप्ति का एक बढ़िया दिन है. वहीं शिव योग भी बनेगा, लेकिन यह महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि में बनेगा. यह एक शुभ योग है, जिसमें पूजा पाठ का आपको शुभ फल प्राप्त होगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि इस साल की महाशिवरात्रि पर शत्रुओं के लिए कौन सा घातक योग बन रहा है? इस योग में कौन से काम करने से आपको दुश्मनों पर विजय प्राप्त हो सकती है.
2025 की महाशिवरात्रि कब है?
इस साल की महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार को है. महाशिवरात्रि की फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 8 मिनट से लेकर 27 फरवरी गुरुवार को सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. रात्रि पूजा मुहूर्त के आधार पर महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी को रखना उत्तम रहेगा.
महाशिवरात्रि पर शत्रुओं के लिए घातक परिघ योग
इस बार की महाशिवरात्रि के अवसर पर शत्रुओं के लिए घातक योग यानि परिघ योग का निर्माण हो रहा है. इस योग में आप अपने शत्रुओं के खिलाफ जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी. हालांकि अन्य कार्यों के लिए इसे अशुभ योग माना जाता है. परिघ योग में कोई शुभ कार्य करते हैं तो उसमें अड़चनें आती हैं. कई प्रकार की बाधाएं आती हैं.
इस परिघ योग में सोना, चांदी, नए कपड़े की खरीदारी नहीं करते हैं. यदि ऐसा करते हैं तो वह नष्ट हो सकता है. नए वाहन की खरीद भी परिघ योग में नहीं करते हैं. यदि आप वाहन खरीदारी करते हैं तो दुर्घटना की आशंका रहेगी.
परिघ योग में दुश्मनों पर विजय प्राप्ति के उपाय
महाशिवरात्रि पर बनने वाले परिघ योग में आप अपने दुश्मनों के खिलाफ कोर्ट केस करते हैं, तो उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना सबसे अधिक रहेगा. उस केस में आपको जीत हासिल हो सकती है.
शत्रुओं को परास्त करने या अपने विरोधियों पर हावी होने के लिए आप महाशिवरात्रि के परिघ योग अपनी योजना को लागू करें. इस योग में आप अपने दुश्मनों को रोकने के लिए जो भी उपाय करेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. शिव कृपा से आप की जीत होगी और यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होगी.
कब से कब तक है परिघ योग
महाशिवरात्रि पर परिघ योग सुबह में 5 बजकर 51 मिनट से शुरू होगा और यह 27 फरवरी को तड़के 2 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. ऐसे में देखा जाए तो परिघ योग महाशिवरात्रि पर पूरे दिन है. ऐसे में आप दिन में कभी भी अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए उपाय कर सकते हैं.
शिव योग में मंत्र जाप होंगे सफल
महाशिवरात्रि पर परिघ योग के बाद शिव योग बन रहा है, जो शुभ योगों में से एक है. शिव योग में आप भगवान भोलेनाथ के मंत्रों का जाप करेंगे, तो वह सफल होगा. आपको उसका शुभ फल प्राप्त होगा.
February 18, 2025, 10:10 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/mahashivratri-2025-special-parigha-yoga-made-to-overcome-on-enemies-shatru-par-safalta-pane-ke-upay-in-hindi-9040845.html