Home Astrology Mandir Ke Niyam: मंदिर से लौटते समय अक्सर लोग करते हैं ये...

Mandir Ke Niyam: मंदिर से लौटते समय अक्सर लोग करते हैं ये 3 गलती, अनजाने में कर बैठते हैं बड़ा नुकसान, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसा

0


Last Updated:

Mandir Ke Niyam: सनातन धर्म से जुड़े लोग देवी और देवताओं की पूजा करने के लिए मंदिर जाते हैं. हालांकि लोग जब मंदिर से लौटते हैं तो आते समय कुछ गलतियां करते हैं, जिससे उनकी हानि होती है. ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु …और पढ़ें

मंदिर से लौटते समय अक्सर लोग करते हैं ये 3 गलती, अनजाने में कर बैठते नुकसान

मंदिर से वापस लौटने के नियम.

सनातन धर्म से जुड़े लोग देवी और देवताओं की पूजा करने के लिए मंदिर जाते हैं. विशेष मनोकामनाओं की पूर्ति और अपने इष्ट देव की कृपा पाने के लिए मंदिर में उनके दर्शन और पूजा पाठ करते हैं. मंदिर जाने के लिए कुछ विशेष नियम होते हैं, जिनका पालन सभी को करना होता है. मंदिर एक ऐसा स्थान है, जहां पर देवी और देवताओं की उपस्थिति के कारण पॉजिटिव एनर्जी बहुत होती है. इसी वजह से जब आप मंदिर जाते हैं तो अपने अंदर भी एक अद्भुत एनर्जी का आभास करते हैं. मन की नकारात्मकता दूर होती है और मानसिक शांति प्राप्त होती है. हालांकि लोग जब मंदिर से लौटते हैं तो आते समय कुछ गलतियां करते हैं, जिससे उनकी हानि होती है. ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ भावना उपाध्याय से जानते हैं कि मंदिर से लौटते समय कौन सी 3 गलती नहीं करनी चाहिए?

मंदिर से लौटते समय कौन सी गलती न करें
1. ज्योतिषाचार्य भावना उपाध्याय के अनुसार जब भी आप मंदिर से पूजा पाठ खत्म करके घर वापस लौटें तो मंदिर की घंटी को न बजाएं. बहुत सारे लोगों को देखा गया है कि वे मंदिर में प्रवेश के समय और वहां से लौटते समय घंटी बजाते हैं. यह एक बड़ी गलती है, जिसे करने से बचना चाहिए. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो अगली बार जब मंदिर जाएं तो घर लौटते समय यह गलती न करें.

2. लोग मंदिर में जाते हैं तो भगवान या अपने इष्ट देवी या देवता की पूजा के लिए फूल, फल, मिठाई, धूप, दीप, अक्षत् आदि सामग्री लेकर जाते हैं. आप सभी सामग्री को पूजा के समय अर्पित कर देते हैं और मंदिर से खाली हाथ घर लौट आते हैं. यह भी एक बड़ी गलती होती है. अगली बार जब आप मंदिर से घर आएं तो अपने साथ प्रसाद या पूजन सामग्री में से फूल आदि लेकर आएं.

यदि आप भगवान शिव को लोटे में जल भरकर ले गए हैं तो उसमें से थोड़ा जल बचाकर घर लेते आएं. या किसी देवी या देवता को फूल, फल आदि चढ़ाया है तो उसमें से कुछ लेकर घर आएं. मंदिर से खाली हाथ वापस न आएं.

3. जब आप नंगे पैर मंदिर जाते हैं तो घर आकर अपने पैर धो देते हैं ताकि पैर में लगी मिट्टी धुल जाए. यही गलती अधिकतर लोग करते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. मंदिर से जब आप घर आएं तो अपने पैर को किसी कपड़े से पोछ लीजिए ताकि मंदिर की मिट्टी घंटे या आधे घंटे तक आपके पैर में लगी रहे. मंदिर की वह पॉजिटिव एनर्जी आपके शरीर में कुछ समय तक रहनी चाहिए. यह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा.

अगली बार जब आप मंदिर जाएं तो इन 3 गलतियों को करने से बचें. इससे आपको अपने जीवन में सकारात्मकता का अनुभव होगा.

homedharm

मंदिर से लौटते समय अक्सर लोग करते हैं ये 3 गलती, अनजाने में कर बैठते नुकसान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/mandir-ke-niyam-avoid-these-3-mistakes-to-return-home-from-temple-rules-9119761.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version