Home Astrology Mangal ka Tula rashi mein gochar 2025 Lucky rashifal Mars Transit In...

Mangal ka Tula rashi mein gochar 2025 Lucky rashifal Mars Transit In Libra 6 Zodiac Signs Will Be Positively Impacted | मंगल का तुला राशि गोचर, 6 राशियों के धन, सौभाग्य और साहस में होगी वृद्धि

0


Mangal Gochar 2025 Lucky Rashifal : मंगल ग्रह 13 सितंबर को तुला राशि में गोचर कर चुके हैं. ज्योतिष में मंगल ग्रह को साहस, पराक्रम, ऊर्जा, युद्ध, ब्लड, सक्रियता और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. मंगल ग्रह का शुक्र ग्रह की राशि में गोचर करना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दोनो के बीच सम संबंध हैं यानी दोनों ग्रह ना तो ज्यादा अच्छे दोस्त हैं और ना ही शत्रु. मंगल ग्रह जब एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं, तब देश दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालते हैं. आज हम आपको उन 6 राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको मंगल के गोचर से लाभ मिलने वाला है. इन 6 राशियों को मंगल के गोचर से पर्सनल व प्रफेशन लाइफ में कई फायदे मिलेंगे और अब तक जिन परेशानियों से गुजर रहे थे, वे भी कम होती जाएंगी. आइए जानते हैं मंगल के गोचर से 6 राशियों को क्या क्या लाभ मिलने वाला है.

मंगल गोचर का मेष राशि पर प्रभाव
मेष राशि वालों के लिए मंगल लग्न और छठे भाव का स्वामी हैं और अब सातवें भाव में गोचर कर चुके हैं. सातवें भाव में लग्न स्वामी होने से सातवें भाव की विशेषताएं बढ़ेंगी, भले ही यह शत्रु राशि में हो. सातवें भाव में मंगल आपको रिश्तों में जुनूनी बनाएगा और इस अवधि के दौरान धन प्राप्ति के कई योग भी बनेंगे. मंगल गोचर के शुभ प्रभाव से आपको अटके धन की प्राप्ति होगी और मकान व वाहन खरीदने का सपना भी पूरा होगा. सातवें भाव में मंगल आपके कौशल के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाएगा, आपको लड़ने की भावना देगा और कभी हार न मानने का रवैया प्रदान करेगा.

मंगल गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव
मंगल आपकी राशि के 10वें भाव में गोचर कर चुके हैं. कर्क राशि वालों के लिए मंगल का गोचर योगकारक बना रहा है क्योंकि यह एक केंद्र भाव (दसवां भाव) और एक त्रिकोण भाव (पांचवां भाव) का स्वामी हैं. मंगल के गोचर से कर्क राशि वालों की सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी और पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में चल रही टेंशन से मुक्ति भी मिलेगी. नौकरी पेशा जातकों का ऑफिस में सम्मान बढ़ेगा और आप अपने कार्य से सभी को प्रभावित भी करेंगे, जिससे आप एक सम्मानजनक पद प्राप्त कर सकते हैं. बिजनेस के संदर्भ में किए जा रहे प्रयासों से आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

मंगल गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव
सिंह राशि वालों के लिए मंगल चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं और लाभ और इच्छाओं के 11वें भाव में गोचर कर चुके हैं. सिंह राशि वालों के धन की वजह से अटके हुए सभी कार्य पूरे होंगे और आपके अंदर निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी, जिससे आपको कई लाभ भी होंगे. मंगल गोचर के प्रभाव से सिंह राशि वालों की संपत्ति में इजाफा देखने को मिलेगा और बच्चों व माता पिता के सेहत में भी सुधार आएगा. व्यवसाय के मोर्चे पर अधिक पैसा कमा सकते हैं और अपने काम का विस्तार भी कर सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और समाज में आपका नाम भी होगा.

मंगल गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव
कन्या राशि वालों के लिए मंगल तीसरे और आठवें भाव का स्वामी हैं और वित्त और परिवार के दूसरे भाव में गोचर कर चुके हैं. कन्या राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपकी सोची हुई सभी योजनाएं सफल होंगी. अगर आप काफी समय से किराए पर रहते हैं तो इस अवधि में आप खुद का घर या फ्लैट प्राप्त कर सकते हैं. नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी और सभी टारगेट आसानी से पूरा कर पाएंगे, जिससे अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. वित्तीय दृष्टिकोण से आप अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं और बचत करने का अधिक मौका पा सकते हैं.

मंगल गोचर का मकर राशि पर प्रभाव
मकर राशि वालों के लिए मंगल चौथे और 11वें भाव के स्वामी हैं और पेशे के 10वें भाव में गोचर कर चुके हैं. मकर राशि वाले अगर किसी विवाद में फंसे हुए हैं तो इस अवधि में आपको मुक्ति मिल सकती है. आप अपने काम के प्रति अधिक जागरूक हो सकते हैं और उसमें अधिक उन्नति के लिए प्रयास कर सकते हैं. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है. इस राशि के जातक जो काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको इस अवधि में करियर की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है.

मंगल गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव
मंगल आपकी राशि के नौवें भाव में गोचर कर चुके हैं और तीसरे व 10वें भाव के स्वामी हैं. मंगल गोचर से कुंभ राशि वालों के प्रयासों में सफलता मिलेगी और जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कुछ ठोस निर्णय भी ले सकते हैं. आध्यात्मिक रुचियों से आंतरिक संतोष और शांति प्राप्त कर सकते हैं और दान पुण्य के मामलों में कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं. नौकरी पेशा जातक काम में अच्छा प्रयास करेंगे, जिससे सभी आपकी अनुकूल प्रशंसा भी करेंगे. अगर आप बिजनस करते हैं तो व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं और ये यात्राएं बड़े पैमाने पर पैसा ला सकती हैं. आप पैसे बचाने और बड़ा पैसा कमाने के लिए भाग्यशाली हो सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/mangal-ka-tula-rashi-mein-gochar-2025-lucky-rashifal-mars-transit-in-libra-6-zodiac-signs-will-be-positively-impacted-ws-kl-9617434.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version