Last Updated:
Right Time To Eat Curd : दही से सेहत को बहुत फायदा होता है, लेकिन इसे खाने से पहले कुछ छोटी-सी बातें जानना जरूरी है. सही तरीके और समय के बिना दही खाने से पेट की समस्याएं या एलर्जी हो सकती हैं. लगातार ऐसा करने से डॉक्टर के पास जाने की नौबत भी आ सकती है. इसलिए इसके सेवन में सावधानी बरतें और जानें सही तरीका.
रायबरेली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ कि आयुष चिकित्सक डॉ आकांक्षा दीक्षित ने Bharat.one को बताया कि दही हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. परंतु इसके सेवन करने से पहले हमें इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जरूर जन नहीं चाहिए वरना या फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है.दही का सेवन दिन में करना सबसे अधिक लाभकारी होता है. खासकर दोपहर के भोजन में दही को शामिल करने से पाचन क्रिया बेहतर होती है और शरीर को ऊर्जा मिलती है. सुबह के समय खाली पेट दही खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे पेट में बलगम बन सकता है और एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
1. पाचन सुधारता है: दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं, जिससे पाचन क्रिया सुचारू रहती है.
2. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है: दही के नियमित सेवन से इम्युनिटी मजबूत होती है और शरीर मौसमी संक्रमण से लड़ने में सक्षम होता है.
3. हड्डियों को मजबूत बनाता है: दही कैल्शियम और फॉस्फोरस का बेहतरीन स्रोत है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत करता है.
4. वजन नियंत्रित करने में मददगार: दही प्रोटीन से भरपूर होता है, जिससे लंबे समय तक पेट भरा रहता है और ओवरईटिंग की आदत कम होती है.
5. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद: दही का सेवन त्वचा को नमी प्रदान करता है और बालों को मजबूत बनाता है.
इन लोगों को करना चाहिए परहेज
जिन्हें सर्दी-जुकाम, कफ या एलर्जी की समस्या है, उन्हें रात में दही खाने से बचना चाहिए. इसके अलावा, जिन लोगों को लैक्टोज इनटॉलरेंस है, वे भी दही का सेवन सीमित मात्रा में करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-right-time-to-eat-curd-dahi-khane-ke-liye-sahi-time-in-hindi-local18-9617238.html