Home Astrology Mercury Transit In Libra 2025 | budh ka tula rashi me gochar...

Mercury Transit In Libra 2025 | budh ka tula rashi me gochar 2025 | Budh Gochar 2025 lucky Rashifal | बुध का चुला राशि में गोचर

0


Mercury Transit In Libra 2025: बुध ग्रह 23 नवंबर को रात 8 बजकर 8 मिनट पर तुला राशि में गोचर कर जाएंगे, जहां पहले से ही शुक्र ग्रह मौजूद हैं. इस तरह तुला राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध को ग्रहों के राजकुमार का दर्जा प्राप्त है. बुध बुद्धि, संचार, वाणी, नौकरी-कारोबार और मन के प्रतीक हैं और यह हमारे विचारों, सीखने, भाषण और पारस्परिक संबंधों को नियंत्रित करते हैं. बुध के इस गोचर से मकर, कुंभ समेत 4 राशियों को साल के अंत तक लाभ मिलेगा. इन राशियों नौकरी व कारोबार में तो लाभ होगा ही, साथ ही वाणी और व्यवहार में भी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा, जिसका लाभ आपको नए साल 2026 तक मिलेगा. आइए जानते हैं बुध के तुला राशि में गोचर से मकर, कुंभ समेत 4 राशियों को क्या क्या फायदा मिलेगा…

बुध गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव

बुध ग्रह आपकी कुंडली के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और यह आपकी राशि से छठवे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. बुध का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए लाभकारी रहने वाला है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि में बुध का गोचर आर्थिक लाभ दिलाएगा और अटके धन की प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं. वहीं जो लोग आर्थिक रूप से लाभ उठा सकते हैं और किसी अन्य स्रोत से ऋण प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं या बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वे ऐसी स्थिति में अधिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

बुध गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव

बुध ग्रह आपकी राशि के तीसरे और 12वें भाव के स्वामी हैं और आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. कर्क राशि वालों के लिए बुध का तुला राशि में गोचर शुभ फलदायी रहने वाला है. इस समय आपके जो भी कार्य काफी समय से अटके हुए थे, वे पूरे हो जाएंगे. बुध के गोचर से घरेलू मामलों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, परिवार में सुख-शांति रहेगी. माताजी के संबंध में अनुकूल स्थिति में रह सकती है और उनकी वजह से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है. बुध गोचर के दौरान आप संपत्ति से संबंधित मामलों में भी प्रगति कर सकते हैं.

बुध गोचर का मकर राशि पर प्रभाव

बुध ग्रह आपकी राशि के छठवें और भाग्य के स्वामी हैं और आपकी राशि से 10वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. बुध का 10वें भाव में गोचर मकर राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. बुध गोचर की वजह से मकर राशि वालों को हर कदम पर साथ मिलेगा और साल के अंत तक एक के बाद एक आपको कई शुभ समाचार भी मिलेंगे. इस राशि के जो जातक विदेश पढ़ाई, घूमने या काम करने जाना चाहते हैं, उनकी इच्छा जल्द पूरी होगी. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों के अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे और ऑफिस का माहौल भी आपके लिए अच्छा रहेगा. इस राशि के व्यापारी अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए देखे जाएंगे और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

बुध गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव

बुध आपके पांचवे भाव के स्वामी हैं और आपकी राशि से नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. बुध गोचर के दौरान कुंभ राशि वालों की साल के अंत तक मौज मस्ती से जिंदगी कटेगी. वाणी और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आने से आपके लोगों के साथ संबंध मजबूत बनेंगे और कई अधिकारियों के साथ जान पहचान भी बढ़ेगी, जिसका लाभ आपको आने वाले साल 2026 तक मिलेगा. आप हर परिस्थिति का डटकर सामना करेंगे और जो लोग काफी समय से रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनकी इस अवधि में इच्छा पूरी हो सकती है. व्यापारी किसी भी कार्य में जो प्रतिस्पर्धा की भावना शामिल है, उसमें महत्वपूर्ण कमाई हो सकती है. आप अपने व्यवसाय से भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/mercury-transit-in-libra-budh-shukra-yuti-forming-laxmi-narayan-yog-auspicious-for-makar-kumbh-and-these-4-zodiacs-sign-budh-ka-tula-rashi-me-gochar-ws-kl-9873921.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version