Home Astrology Mesh Lagna: मेष लग्न वाले इन 6 बातों को आज ही से...

Mesh Lagna: मेष लग्न वाले इन 6 बातों को आज ही से अपना लें, करियर में सफलता के साथ पैसों की भी नहीं रहेगी कभी कमी

0


Last Updated:

Mesh Lagna: मेष लग्न वाले व्यक्तियों को अपनी ऊर्जा को पहचानकर सही दिशा में लगाने की आवश्यकता है. अपने लग्न की विशेषताओं को अपनाकर और कुछ बातों का ध्यान रखकर, मेष लग्न वाले व्यक्ति जीवन में सफलता की ऊंचाइयां छू …और पढ़ें

मेष लग्न वाले इन 6 बातों को आज ही से अपना लें, मिलेगी तरक्की

मेष लग्न का भविष्य

Mesh Lagna: भोपाल के ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर के अनुसार कुंडली हमें बताती है कि कोई भी लग्न हमे क्यों मिलता है. लग्न हमारे पूर्व जन्मों के कर्मों के आधार पर निर्धारित होता है. अगर हम अपने लग्न को अपना लें तो हमारी कुंडली हमें पूरी तरह से सपोर्ट करने लगती है.

मेष लग्न जातक को क्यों मिला

मेष लग्न हमें क्यों मिला इसका सरलतम तर्क यह है कि मेष राशि का स्वामी मंगल है जो सेनापति है. मेष लग्न वाले व्यक्तियों का काम है लोगों को सुरक्षा देना, उन्हें सहज महसूस करवाना. आप जहां भी हों, परिवार में, कार्यस्थल पर, मित्रों के बीच आपका काम है लोगों को सुरक्षित और सहज महसूस करवाना. लोगों की जिम्मेदारियां उठाएं और उन्हें सहज महसूस कराएं.

इस लग्न की महत्वपूर्ण बात

मेष लग्न की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह शुरुआत का प्रतीक है. मेष राशि से ही किसी भी चीज की शुरुआत होती है. मेष लग्न वाले लोग अपने से जुड़े हुए लोगों के बीच कुछ नया इंट्रोड्यूस करते हैं, कुछ ऐसा जो पहले नहीं हुआ है. आपको यह फोकस करना है कि आप अपने से जुड़े हुए लोगों के बीच क्या नया इंट्रोड्यूस कर सकते हैं.

जिस दिन से आप इस चीज को अपने जीवन में अपना लेते हैं उसी दिन से आपकी कुंडली आपको सपोर्ट करना शुरू कर देती है और आपका जीवन बहुत तेजी से सफलता की ओर बढ़ने लगता है. यह जानने के लिए कि आप किस क्षेत्र में कुछ नया कर सकते हैं आपको यह देखना होगा कि मेष लग्न पर किन ग्रहों की स्थिति बन रही है और मंगल कहां जाकर बैठा है. मंगल की स्थिति आपको बताएगी कि आप किस फील्ड में नया करने के लिए आए हैं.

मेष लग्न वाले इन 6 बातों का रखें ध्यान

इनमें से 3 बातों का ध्यान देना बेहद जरूरी है क्योंकि ये नुकसान पहुंचा सकती हैं और 3 बातें ऐसी हैं जो आपको ऊपर उठा सकती हैं.

3 बातें जो नुकसान पहुंचा सकती हैं

संपत्ति: मेष राशि वालों को हमेशा प्रॉपर्टी चेक करके खरीदनी चाहिए. उनके साथ प्रॉपर्टी में धोखा होने के गुंजाइश बहुत ज्यादा होती है खासकर दोस्तों के कहने पर.

सेल्फ ब्रांडिंग: मेष लग्न वाले अपनी इमेज को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने में सक्षम नहीं होते हैं. उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कर्म तो यह कर रहे हैं लेकिन अपनी सेल्फ ब्रांडिंग के लिए इन्हें किसी न किसी से सलाह लेनी चाहिए.

सोशल सर्कल: मेष लग्न वाले अपना सोशल सर्कल नहीं बना पाते हैं. यह छोटी-छोटी चीजों को ज्यादा विश्लेषण करते हैं जो उनके सोशल सर्कल को तोड़ता जाता है.

3 बातें जो आपको ऊपर उठा सकती हैं

विवाह: मेष लग्न वालों का लाइफ पार्टनर उनके भाग्य का कारक बनता है. उनके जीवन में बैलेंस लाता है. अपने पार्टनर के साथ बहुत लॉयल रहें और बहुत बैलेंस मैरिड लाइफ रखें.

घरेलू जीवन: अपने घरेलू जीवन को बहुत अच्छा रखें. घर का माहौल जितना अच्छा होगा आपका जॉब उतना ही अच्छा होगा.

निवेश: मेष लग्न वालों का इन्वेस्टमेंट बहुत फ्रूटफुल होता है. तब जब यह किसी ओवरसीज कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं या किसी ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं जो एक्सपोर्ट का काम करती है.

homeastro

मेष लग्न वाले इन 6 बातों को आज ही से अपना लें, मिलेगी तरक्की


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-people-with-aries-lagna-should-adopt-these-6-things-from-today-itself-for-success-in-career-and-wealth-8998057.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version