Home Astrology Masale Ka Upay: रसोई में रखे इन 6 मसालों से आप बदल...

Masale Ka Upay: रसोई में रखे इन 6 मसालों से आप बदल सकते हैं अपनी तकदीर, जानें कब और कैसे करें उपाय

0


Last Updated:

Masale Ka Upay: रसोई घर में रखे मसाले आपकी बदल सकते हैं तकदीर, जी हां ये मसाले ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि इनके सही उपाय से आपके घर में लक्ष्मी का वास होगा.

रसोई में रखे इन 6 मसालों से आप बदल सकते हैं अपनी तकदीर, जानें कैसे करें उपाय

मसाले के ये उपाय खोलेंगे आपकी किस्मत.

हाइलाइट्स

  • हल्दी, धनिया, जीरा, काली मिर्च और लौंग से धन में वृद्धि हो सकती है.
  • मसालों का तिलक लगाएं या लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें.
  • मसालों का हवन करें या गरीबों को दान दें. इससे किस्मत चमकेगी.

Masale Ka Upay: हमारे घर की रसोई में कई तरह के मसाले होते हैं और ये मसाले न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि हमारी सेहत और किस्मत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर की रसोई में रखे कुछ खास मसालों का इस्तेमाल करके हम धन में वृद्धि कर सकते हैं. इस उपाय के बारे में जानकारी दे रहे हैं पंडित अनिल शर्मा.

कौन से हैं वो मसाले?

हल्दी: हल्दी को गुरु ग्रह का कारक माना जाता है. हल्दी का इस्तेमाल करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन में वृद्धि होती है.

धनिया: धनिया को बुध ग्रह का कारक माना जाता है. धनिया का इस्तेमाल करने से बुद्धि और वाणी में सुधार होता है, और धन में भी लाभ होता है.

जीरा: जीरा को मंगल ग्रह का कारक माना जाता है. जीरा का इस्तेमाल करने से साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और धन प्राप्ति के मार्ग भी खुलते हैं.

काली मिर्च: काली मिर्च को शनि ग्रह का कारक माना जाता है. काली मिर्च का इस्तेमाल करने से शनि के दोष दूर होते हैं और धन में वृद्धि होती है.

लौंग: लौंग को राहु ग्रह का कारक माना जाता है. लौंग का इस्तेमाल करने से राहु के दोष दूर होते हैं और धन में अचानक लाभ होता है.

कैसे करें इन मसालों का इस्तेमाल?

इन मसालों का इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है कि आप रोजाना खाना बनाते समय इनमें से किसी एक या दो मसाले का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो इन मसालों का तिलक भी लगा सकते हैं. इसके अलावा आप इन मसालों को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं.

कुछ अन्य उपाय

  • आप हर शुक्रवार को किसी गरीब को दान में भी दे सकते हैं.
  • आप इन मसालों को अपने घर के मंदिर में भी रख सकते हैं.
  • आप इन मसालों का इस्तेमाल करके हवन भी कर सकते हैं.
  • इन उपायों को करने से आपको धन में अवश्य ही वृद्धि देखने को मिलेगी.

इन उपायों को करते समय आपको अपने मन में श्रद्धा और विश्वास रखना चाहिए. आपको इन उपायों को नियमित रूप से करना चाहिए. उपाय करते समय किसी के साथ भी इसे साझा ना करें. अगर आप इन उपायों को सही तरीके से करते हैं तो आपको निश्चित रूप से धन में वृद्धि देखने को मिलेगी.

homeastro

रसोई में रखे इन 6 मसालों से आप बदल सकते हैं अपनी तकदीर, जानें कैसे करें उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astro-tips-you-can-change-your-destiny-with-these-6-spices-kept-in-the-kitchen-8998347.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version