मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 का अर्थ
अंक ज्योतिष के अनुसार, अंक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा है. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. जिनका चंद्रमा मजबूत होता है, वे लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं, हालांकि चंद्रमा के कृष्ण पक्ष में घटने और शुक्ल पक्ष में बढ़ने का असर इन लोगों के मन पर होता है. इनके मूड हमेशा बदलते रहते हैं.
मोबाइल न्यूमरोलॉजी के अनुसार, जिनके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 होता है, उन लोगों के पास ऐसे लोगों की कॉल्स ज्यादा आती हैं, जो अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त करते हैं क्योंकि अंक 2 वाले दूसरों की भावनाओं को अच्छे से समझते हैं. कहने का मतलब यह है कि सामने से कॉल करने वाला शख्स अपना दुखड़ा रोता है और ये लोग उनकी सभी बातों को धैर्य के साथ सुनते हैं.
यदि आप कोई बिजनेस करते हैं और आपके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 है तो आपको ग्राहकों की कॉल्स आएंगी, लेकिन वे लंबे समय तब आपसे बातें ही करते रहेंगे. वे प्रोडक्ट्स को लेकर अपना दुखड़ा रोते रहेंगे. ऐसे में बिजनेस वाले लोगों के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 नहीं होना चाहिए. न ही विज्ञापन या मार्केटिंग वाला मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 हो.
मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 होना व्यक्ति के लिए कभी खुशी देने वाला तो कभी गम देना वाला होता है. यदि आपका बिजनेस महिलाओं से जुड़े उत्पाद और सर्विस का है तो आपके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 लाभदायक होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mobile-number-last-digit-numerology-antim-ank-2-know-impact-ws-kl-9584014.html