Home Astrology mobile number last digit numerology antim ank 2 know impact | मोबाइल...

mobile number last digit numerology antim ank 2 know impact | मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 का अर्थ

0


मोबाइल न्यूमरोलॉजी की दुनिया में हर अंक का अपना खास महत्व है, लेकिन मोबाइल नंबर का अंतिम अंक विशेष महत्व होता है. मोबाइल अंक ज्योतिष के आज की कड़ी में हम बात करने वाले हैं उन लोगों के बारे, जिनके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 है. इन लोगों के पास कैसे लोगों की कॉल्स आती हैं? इस नंबर का किस ग्रह से संबंध है और यह क्या प्रभाव डालता है? आइए जानते हैं मोबाइल नंबर के अंतिम अंक 2 के बारे में.

मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 का अर्थ

अंक ज्योतिष के अनुसार, अंक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा है. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. जिनका चंद्रमा मजबूत होता है, वे लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं, हालांकि चंद्रमा के कृष्ण पक्ष में घटने और शुक्ल पक्ष में बढ़ने का असर इन लोगों के मन पर होता है. इनके मूड हमेशा बदलते रहते हैं.

ये लोग काफी भावुक किस्म के इंसान होते हैं. ये ​लोग दिल से सोचने वाले लोग होते हैं और ये जिंदगी के फैसले दिल से ही लेते हैं, दिमाग से नहीं. भावुक होने की वजह से ये लोग दूसरों की बातों को दिल से लगा बैठते हैं. इन लोगों के अवसाद में जाने की आशंका ज्यादा होता है.

मोबाइल न्यूमरोलॉजी के अनुसार, जिनके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 होता है, उन लोगों के पास ऐसे लोगों की कॉल्स ज्यादा आती हैं, जो अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त करते हैं क्योंकि अंक 2 वाले दूसरों की भावनाओं को अच्छे से समझते हैं. कहने का मतलब यह है कि सामने से कॉल करने वाला शख्स अपना दुखड़ा रोता है और ये लोग उनकी सभी बातों को धैर्य के साथ सुनते हैं.

मोबाइल न्यूमरोलॉजी के आधार पर देखा जाए तो जिनका मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 है, उनके पास पुरूषों की तुलना में महिलाओं की कॉल्स अधिक आती हैं. चंद्रमा को स्त्रीतत्व का प्रतिनिधि माना जाता है.

यदि आप कोई बिजनेस करते हैं और आपके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 है तो आपको ग्राहकों की कॉल्स आएंगी, लेकिन वे लंबे समय तब आपसे बातें ही करते रहेंगे. वे प्रोडक्ट्स को लेकर अपना दुखड़ा रोते रहेंगे. ऐसे में बिजनेस वाले लोगों के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 नहीं होना चाहिए. न ही विज्ञापन या मार्केटिंग वाला मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 हो.

कई बार ऐसी भी स्थिति बनती है कि सामने वाला अपना फोन रखने को तैयार ही नहीं होता है, वो लगातार बातें ही करता जाता है. ऐसे में आपको ही किसी बहाने से कॉल कट करनी पड़ती है.

मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 होना व्यक्ति के लिए कभी खुशी देने वाला तो कभी गम देना वाला होता है. यदि आपका बिजनेस महिलाओं से जुड़े उत्पाद और सर्विस का है तो आपके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 2 लाभदायक होगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mobile-number-last-digit-numerology-antim-ank-2-know-impact-ws-kl-9584014.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version