Home Astrology Money Attraction Tips : अपनी राशि के अनुसार पर्स में रखें एक...

Money Attraction Tips : अपनी राशि के अनुसार पर्स में रखें एक चीज, अचानक से बरसने लगेगा पैसा! बन जाएंगे करोड़पति

0


Money Attraction Tips : लोग हमेशा ही धन के लिये परेशान रहते हैं. उनके पर्स में कभी पैसा टिकता ही नहीं है. सदैव पर्स खाली रहता है. जीवन में धन को लेकर कलेश और परेशानी बनी रहती है. वैदिक ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसे अनेकों उपाय बताये गये हैं. जिन्हे करने से हमारी धन की समस्या सदैव के लिये समाप्त हो जाती है. ढेर सारा धन आता रहता है. कभी भी धन की कमी नहीं रहती है. आज हम आपको ऐसे उपाय के बारे में बता रहे हैं जिसमे आपको अपनी राशि के अनुसार एक वस्तु सिर्फ अपने पर्स में रख लेनी है. इससे आपकी धन की समस्या खत्म हो जाएगी.

मेष राशि : धन प्राप्ति के लिए मेष राशि के जातकों को अपने पर्स में दूर्वा रखनी चाहिए.

वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों को धन प्राप्ति के लिए अपने पर्स में टूटे हुए चावल रखना चाहिए.

मिथुन राशि : चंदन का एक छोटा सा टुकड़ा अपने पर्स में रखने से मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ होता है.

कर्क राशि : बड़े धनलाभ के लिये अपने पर्स में कर्कराशि वालों को एक लम्बी पतली हल्दी की गांठ रखनी चाहिए.

Best Son in law: बेटी के लिए देख रहे रिश्ता? इन तारीख में जन्मे लोगों से फिक्स करें शादी! अच्छे होते हैं दामाद

सिंह राशि : धनलाभ की चाह रखने वाले सिंह राशि के जातकों को अपने पर्स में निरखे का छल्ला रखना चाहिए.

कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों को धन लाभ के लिए अपने पर्स में एक छोटा नीले रंग का रुमाल या कपड़े का टुकड़ा रखना चाहिए.

तुला राशि : तुला राशि के जातक जिन्हें धन की चाह हो उन्हें अपने पर्स में पीतल या सोने का कोई चौरस टुकड़ा या आभूषण रखना चाहिए.

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों को अपने पर्स में तांबे का एक टुकड़ा या कोई वस्तु रखना चाहिए इससे उन्हें धनलाभ होगा.

Vastu and Health: घर में इस जगह बनी टॉयलेट और पानी की टंकी से हो जाता है कैंसर! आप भी जानें और करें अपना बचाव

धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए अपने पर्स में एक चांदी का चौरस टुकड़ा रखना चाहिए इससे उन्हें कभी धन की कमी नहीं होगी.

मकर राशि : मकर राशि के व्यक्तियों को अपने पर्स में कोई ऐसी चीज रखनी चाहिए जिससे सुगंध आती हो. ऐसी वस्तु रखने से इन्हें कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.

कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों को अपने प्रश्न पीतल का एक टुकड़ा अथवा लहसुन की एक काली प्रत्येक शनिवार को रखनी चाहिए. इससे उन्हें कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.

मीन राशि : मीन राशि के जातक धन लाभ के लिए अपने पर्स में चंदन का एक छोटा टुकड़ा सदैव रखें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-keep-these-items-in-wallet-as-per-zodiac-to-end-money-problems-became-rich-9137278.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version