Last Updated:
Tulsi Puja Niyam: तुलसी की पूजा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, साथ ही वास्तु दोष समाप्त होता है. तुलसी में जल चढ़ाने की सही विधि क्या है और तुलसी कब नहीं तोड़नी चाहिए? इस बारे में बता रहे हैं ज्योति…और पढ़ें

तुलसी पूजा नियम
हाइलाइट्स
- तुलसी की पूजा से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
- रविवार, एकादशी, ग्रहण को तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
- तुलसी का पौधा कार्तिक माह में लगाना सबसे शुभ माना जाता है.
Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा लगभग हर हिंदू घर में पाया जाता है. मान्यता है कि तुलसी में देवी लक्ष्मी का वास होता है. प्रतिदिन तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है, साथ ही मोक्ष की प्राप्ति भी होती है. लेकिन तुलसी से जुड़ी कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, ताकि शुभ फल की प्राप्ति हो सके. कई बार कुछ गलतियों की वजह से आपको इसका पूर्ण फल नहीं मिलता है, जिसका आपको विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. तुलसी में जल चढ़ाने की सही विधि क्या है. नया तुलसी का पौधा कब और कहां लगाना चाहिए, इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र शर्मा.
तुलसी पूजा के नियम
- सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- पूर्व दिशा की ओर मुख करके तुलसी को प्रणाम करें.
- तुलसी में शुद्ध जल अर्पित करें और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें.
- तुलसी में जल चढ़ाने के बाद तीन बार उसकी परिक्रमा करें.
- जल हमेशा तुलसी की जड़ में ही चढ़ाएं.
- जल चढ़ाने के बाद तीन बार परिक्रमा करें.
- अंत में बचा हुआ जल तुलसी के ऊपरी भाग में चढ़ा दें.
तुलसी का पौधा कहां लगाना चाहिए?
तुलसी का पौधा कार्तिक माह में लगाना सबसे शुभ माना जाता है. गुरुवार और शुक्रवार को तुलसी लगाना भी शुभ होता है. इसे घर के आंगन या बीच के भाग में लगाना चाहिए. दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से दोष लगता है, इसलिए इससे बचें.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि में करें फिटकरी का ये छोटा सा उपाय, चमक जाएगी किस्मत!
तुलसी कब नहीं तोड़नी चाहिए?
रविवार, एकादशी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, द्वादशी और संक्रांति को तुलसी के पत्ते कभी नहीं तोड़ने चाहिए. तुलसी के पत्ते केवल सुबह के समय तोड़ने चाहिए. तुलसी के पत्ते कभी बासी नहीं होते, इन्हें पूजा में कई दिनों तक उपयोग किया जा सकता है.
रविवार को तुलसी के पास दीपक जलाना चाहिए ?
रविवार को तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए. लेकिन शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाया जा सकता है. ध्यान रखें कि दीपक जलाते समय रविवार को तुलसी के पौधे को स्पर्श न करें.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: रसोईघर में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, नहीं तो घर में आ जाएगी दरिद्रता!
अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो क्या करें?
तुलसी के पौधे की भली-भांति देखभाल करें ताकि वह सूखे नहीं. अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे जड़ सहित किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें. उसी गमले में नया तुलसी का पौधा या उसके बीज बो दें. जब तक नया पौधा न उगे, तब तक उसी गमले की पूजा कर सकते हैं.