Navratri Kanya Pujan 2024: आज शारदीय नवरात्रि (shardiya-navratri) का 9वां दिन है. आज तिथि 11 अक्टूबर को मुहूर्त के अनुसार, अष्टमी और नवमी दोनों ही मनाई जाएगी. सुकर्मा योग में आप देवी दुर्गा के आठवें रूप मां महागौरी और नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा करें. हालांकि, कई जगहों पर 10 अक्टूबर को अष्टमी मनाई गई. अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का खास महत्व है. इसे कंजक पूजा भी कहा जाता है. इसमें 2 से लेकर 10 वर्ष की आयु वाली कन्याओं को लोग घर बुलाकर उन्हें पूजते हैं. भोजन कराते हैं. विदा करते समय भेंट दी जाती है. कहा जाता है कि दो से दस वर्ष की उम्र वाली कन्याएं देवी दुर्गा का स्वरूप होती हैं. कन्या पूजन के समय इनकी पूजा करने से दुर्गा मां प्रसन्न होती हैं. मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
कन्या पूजन के लिए कन्याएं ना मिलें तो क्या करें?
कन्या पूजन के लिए आप दो वर्ष से लेकर 10 साल की 9 कन्याओं को शामिल करते हैं. संख्या और उम्र के अनुसार जितनी भी कन्याएं कंजक पूजा में शामिल होती हैं, उसी के अनुसार आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी और मनोकामनाओं की पूर्ति होगी. हालांकि, आज अधिकतर लोग कन्या पूजन करने लगे हैं. ऐसे में कई बार कन्याओं को जुटा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. कुछ लोगों का तो कन्याओं के इंतजार में ही पूजा का शुभ मुहूर्त बीत जाता है. ऐसे में जब कंजक पूजा के लिए आपको कन्याएं ना मिलें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप यहां बताए गए आसान से उपाय करें, आपको कन्या पूजन के बराबर ही फल प्राप्त होगा. देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त होगी.
कन्या पूजन उपाय (Navratri Kanya Pujan Upay)
-स्पिरिचुअल लीडर डॉ. शिवम साधक जी महाराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शिवमसाधक_जी पर एक पोस्ट शेयर करके एक आसान सा उपाय बताया है. उनके अनुसार, यदि किसी कारण से आपको कन्या पूजन के लिए कन्याएं नहीं मिल रही हैं तो एक थाली में आप 11 जगह पूड़ी, हलवा और अन्य प्रसाद को रखें. इसे दुर्गा देवी की प्रतिमा के सामने इसे भोग लगाएं. कुछ देर बाद इसे गाय को खिला दें. कन्या पूजन में कन्याओं को पूजा समाप्त करने के बाद दक्षिणा भी दी जाती है. इन सभी दक्षिणा को आप किसी गौशाला में जाकर दे दीजिए. इससे आपको कन्या पूजन के बराबर ही फल की प्राप्ति होगी. मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलेगा. घर में सुख-समृद्धि आएगी.
-आप चाहें तो घर के नजदीक किसी मंदिर में जाकर भी कन्या पूजन कर सकते हैं. वहां मौजूद जरूरतमंदों, गरीब बच्चे-बच्चियों को प्रसाद बांट सकते हैं. उन्हें भेंट देकर कंजक पूजा को समाप्त कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 07:02 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/navratri-kanya-pujan-2024-date-muhurat-how-to-perform-navami-kanya-pujan-without-girls-do-this-1-upay-maa-durga-will-bless-in-hindi-8762078.html
