Home Astrology Navratri 2025 Tulsi Remedy। नवरात्रि में तुलसी का पौधा किस दिशा में...

Navratri 2025 Tulsi Remedy। नवरात्रि में तुलसी का पौधा किस दिशा में रखें

0


Navratri 2025 Upay : नवरात्रि एक ऐसा पर्व है जो पूरे देश में उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. देवी दुर्गा की आराधना के इन खास दिनों में हर कोई उनकी कृपा पाने के लिए उपवास, पूजा-पाठ और विशेष अनुष्ठान करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ पूजा करना ही काफी नहीं, अगर घर में तुलसी का पौधा सही दिशा में रखा जाए तो मां दुर्गा की कृपा जल्दी प्राप्त होती है. यह न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि ऊर्जा के स्तर पर भी बहुत महत्वपूर्ण है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

तुलसी का पौधा क्यों है खास?
तुलसी को हिंदू मान्यताओं में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का प्रिय माना गया है. वहीं, नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की पूजा में भी तुलसी की उपस्थिति विशेष मानी जाती है. यह पौधा नकारात्मकता को दूर करता है और घर में सुख-शांति लाने में मदद करता है.

नवरात्रि में तुलसी की सही दिशा क्या होनी चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा हमेशा घर के उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. इसे ईशान कोण भी कहा जाता है, जो ऊर्जा का सबसे शुद्ध स्रोत माना जाता है. इस दिशा में तुलसी रखने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है और मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

अगर तुलसी किसी दूसरी दिशा में रखी हो, खासकर पश्चिम या दक्षिण में, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. दक्षिण दिशा में तुलसी रखना अशुभ माना गया है और यह वास्तु दोष का कारण बन सकता है. ऐसे में पूजा-पाठ के बावजूद अपेक्षित फल नहीं मिलता.

नवरात्रि में तुलसी की पूजा कैसे करें?
इन पावन दिनों में, सुबह स्नान करने के बाद तुलसी की पूजा जरूर करें. एक दीया जलाएं, थोड़ा जल अर्पित करें और मन में शुद्ध भाव से प्रार्थना करें. अगर समय हो तो तुलसी के सामने बैठकर दुर्गा चालीसा या देवी स्तुति का पाठ करें. ऐसा करने से वातावरण पवित्र होता है और मानसिक शांति मिलती है.

रात को तुलसी के पास दीपक जलाना भी लाभकारी माना गया है. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और घर में शुभता बनी रहती है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
-नवरात्रि के दौरान तुलसी के पत्ते तोड़ने से बचें, यह शुभ नहीं माना जाता.

-तुलसी को कभी भी गंदे स्थान या बाथरूम के पास न रखें.

-पौधे को हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर रखें और नियमित जल दें.

-सूखे या मुरझाए पत्ते हटाते रहें ताकि पौधा स्वस्थ रहे.

नवरात्रि में देवी दुर्गा की कृपा पाने के लिए पूजा और उपवास के साथ-साथ घर की ऊर्जा को भी शुद्ध रखना जरूरी है. तुलसी का पौधा, अगर सही दिशा में और श्रद्धा के साथ पूजा जाता है, तो जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है. नकारात्मकता दूर होती है और मन को स्थिरता मिलती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-navratri-2025-want-maa-durgas-grace-keep-tulsi-in-this-spot-during-9-days-of-navratri-ws-ekl-9677732.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version