Home Astrology New year Astro Tips do these simple astrological remedies first day 2025...

New year Astro Tips do these simple astrological remedies first day 2025 for lots money Puja and Havan in Scorpio Ascendant Naye Saal Ke Upay

0



खरगोन. नया साल आते ही हर व्यक्ति की उम्मीदें बढ़ जाती हैं. मन में कई सपने संजोए आशा भरी निगाहों से वह नए साल के आने का इंतजार करते हैं. खासकर वह लोग जो पूरे साल परेशानियों, दुख और तकलीफों से गुजरे हों. ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका नया साल अच्छा रहे, तो चलिए मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से जानतें है कि नए वर्ष 2025 के पहले दिन किस तरह की पूजा, पाठ या अनुष्ठान करें, ताकि पूरा साल खुशियां और लाभ पहुंचाने में मदद करें.

खरगोन के गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिषाचार्य डॉ. बसंत सोनी ने Bharat.one को बताया कि बुधवार से नए साल 2025 की शुरुआत हो रही है. नए साल से लोगों की उम्मीदें जुड़ी होती हैं. विद्यार्थी, व्यापारी, राजनेता तथा महिलाएं हर वर्ग का व्यक्ति अच्छा जीवन जीना चाहता है. 2025 में भारत देश की कुंडली के अनुसार, वृश्चिक लग्न की पत्रिका बन रही है, जिसमें बुध ग्रह बैठा है. दूसरे ग्रह में सूर्य और चंद्र साथ में है. चौथे स्थान पर शुक्र से साथ शनि विराजमान है. भाग्य स्थान (नौवें स्थान) पर मंगल और ग्यारहवें स्थान पर केतु बैठा है.

– नए साल में करें पूजा, हवन, पाठ 
पूरी कुंडली का अध्ययन करने पर पता चलता है कि नौवें ग्रह में मंगल के होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लोग मानसिक दबाव महसू कर सकते है. मंगल को खुश रखने के लिए साल के पहले दिन नाग-नागिन और भैरवनाथ की पूजा करना चाहिए. यह दोनों पूजा करने से वर्ष में सभी प्रकार का सुख प्राप्त होगा. साथ में मंगल और केतु के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना भी लाभदायक रहेगा. हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी प्रकार के दुखों और बुरी आपदाओं से छुटकारा मिलता है, विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है.

– पूजा, हवन, पाठ करने का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य डॉ. सोनी बताते है कि नए साल के पहले दिन लोगों को हवन भी कराना चाहिए. हवन में आहुति डालने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. प्रत्येक राशि पर पड़ने वाले अशुभ ग्रह के प्रभाव से बचाव के लिए गायत्री मंदिर पुजारियों द्वारा गायत्री माता का हवन कराया जा सकता है. यह सभी पूजा, पाठ, हवन नए साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में करना उचित रहता है, लेकिन वर्तमान समय में सुविधा के अनुसार अभिजीत मुहूर्त में या लाभ के चौघड़िया में ही करना चाहिए.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-new-year-astro-tips-do-these-simple-astrological-remedies-first-day-2025-for-lots-money-puja-and-havan-in-scorpio-ascendant-naye-saal-ke-upay-local18-8923499.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version