Home Astrology Numerology: बहुत मेहनती और अनुशासित होते हैं इस मूलांक के जातक, जीवन...

Numerology: बहुत मेहनती और अनुशासित होते हैं इस मूलांक के जातक, जीवन में अपनों से मिलता है धोखा!

0


Last Updated:

Mulank 8 Personality: अंक 8 उन जातकों के कर्म आधारित ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है, जिनके जीवन में चुनौतियां और परीक्षाएं अधिक होती हैं. इस अंक का मूल उद्देश्य जातक को लगातार परखते हुए शुद्ध (प्यूरिफाई) करना है…और पढ़ें

बहुत मेहनती होते हैं इस मूलांक के जातक, जीवन में अपनों से मिलता है धोखा!

मूलांक 8 के लोग कैसे होते हैं? यहां जानिए

हाइलाइट्स

  • अंक 8 वालों के जीवन में चुनौतियां अधिक होती हैं.
  • अंक 8 जातक मेहनती और अनुशासित होते हैं.
  • अंक 8 जातक तकनीक, कानून, यात्रा में सफल होते हैं.

Mulank 8 Personality: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है तो अंक ज्योतिष के हिसाब से आपका मूलांक 8 होगा. अंक 8 को शनि ग्रह का अंक माना जाता है. जिन लोगों के जन्म की तारीख, जन्म का महीना और साल का योग 8 आता है, उन पर भी यह अंक गहरा प्रभाव डालता है. वृश्चिक लग्न और वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में भी अंक 8 का असर देखा जाता है. अंक 8. इस अंक की खासियत क्या है? इसकी कमजोरियां क्या हैं और इसे विशेष क्यों माना जाता है. इस बारे में बता रहे हैं भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर.

संघर्ष और चुनौतियां

  • अंक 8 वालों के जीवन में अक्सर चुनौतियां देखी जाती हैं-
  • समय-समय पर संबंधियों का साथ छूटना.
  • धोखे और विश्वासघात का सामना करना.
  • अपेक्षित कार्यों का समय पर पूरा न होना.
  • कठिन परिस्थितियों में रहना और कई बाधाओं से गुजरना.
  • हालांकि,जो जातक स्वयं पर विश्वास रखते हैं, एकाग्रता और परिश्रम के साथ अपने निर्णयों पर टिके रहते हैं वे असाधारण सफलता प्राप्त करते हैं.

अंक 8 की खूबियां

  • मेहनती और अनुशासित: इस अंक से प्रभावित लोग बहुत मेहनती और अनुशासित होते हैं.
  • सही दिशा में परिश्रम करने पर सफलता निश्चित: अगर ये लोग सही दिशा में मेहनत करें तो अवश्य सफल होते हैं.
  • तकनीक, कानून, यात्रा और प्रशासन में सफलता: ये लोग इन क्षेत्रों में अधिक सफलता प्राप्त करते हैं.
  • समस्या समाधान में माहिर: दूसरों की समस्याओं को हल करने में कुशल होते हैं.
  • बचत और बुद्धिमानी से धन प्रबंधन: धन कमाने, खर्च करने और बचाने की कला जानते हैं.
  • संबंध निभाने में दृढ़: अपने रिश्तों को निभाने में अंत तक ईमानदार रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी घर की इस दिशा में बैठकर न करें भोजन, कंगाल हो जाएगा पूरा परिवार !

अंक 8 की कमजोरियां

  • संघर्ष अधिक होता है: जीवन में हर चीज पाने के लिए इन्हें संघर्ष करना पड़ता है, कुछ भी आसानी से नहीं मिलता.
  • वैवाहिक जीवन में संतोष और संतुष्टि की कमी: शादीशुदा जीवन में अस्थिरता देखी जाती है.
  • दूसरों की सहायता के चक्कर में नुकसान: ये लोग दूसरों की सहायता के लिए अपना नुकसान कर बैठते हैं.
  • नशे की लत लगने की संभावना: इन लोगों में किसी भी प्रकार के नशे की आदत जल्दी लग सकती है.

पारिवारिक और सामाजिक जीवन

  • पिता से वैचारिक और व्यवहारिक मतभेद देखे जाते हैं, लेकिन जीवन के दूसरे पक्ष में आपसी सहमति बन जाती है.
  • माता पक्ष से सुख में कमी या उनसे दूरी की संभावना रहती है.
  • ये लोग प्रैक्टिकल अप्रोच अपनाते हैं, लेकिन जब आस्था की बात आती है, तो वे सबसे कठिन साधना को चुनते हैं.

तारीख के अनुसार विशेषताएं
17 तारीख को जन्मे जातकों में ऊंचाइयों को छूने की तीव्र इच्छा होती है. जबकि 26 तारीख को जन्मे जातक भौतिक सुखों को भोगने की लालसा रखते हैं.

ये भी पढ़ें- Pitra Dosh Upay: मिट्टी की एक गुल्लक दिलाएगी पितृ दोष से मुक्ति! बेहद सरल है ये उपाय

जीवन में उन्नति के लिए उपाय

  • सेवकों और अधीनस्थों से सम्मानजनक व्यवहार करें.
  • व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान दें जैसे कि बिस्तर, टॉयलेट, या कार्यस्थल को स्वयं स्वच्छ रखें.
  • रात्रि भोजन के बाद टहलने की आदत डालें.
  • हनुमान जी की नियमित पूजा करें जिससे जीवन में स्थिरता और सुरक्षा बनी रहे.
  • अंक 8 से बचाव: घर, गाड़ी या किसी अन्य महत्वपूर्ण चीज का नंबर 8 न हो.
  • अंक 6 और 24 का प्रयोग करें: अगर आपके जीवन में 6 या 24 नंबर से जुड़ी कोई चीज आती है, तो यह आपके लिए शुभ साबित होगी.
  • नियमित पूजा, ध्यान और मंत्र जाप करें: प्रतिदिन कम से कम 2 मिनट भगवान का स्मरण करें.
  • नशे से बचें: शराब, सिगरेट जैसी बुरी आदतों से दूर रहें.
  • रत्न धारण करें: ज्योतिषीय सलाह लेकर रत्न धारण करें, यह आपके लिए लाभदायक होगा.
homeastro

बहुत मेहनती होते हैं इस मूलांक के जातक, जीवन में अपनों से मिलता है धोखा!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-numerologist-says-life-of-number-8-people-is-full-of-struggles-and-challenges-mulank-8-k-log-kaise-hote-hain-9136679.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version