Home Astrology Palmistry: हाथ की लकीरों में छुपा है आपका भाग्य! ज्योतिषाचार्य से जानें,...

Palmistry: हाथ की लकीरों में छुपा है आपका भाग्य! ज्योतिषाचार्य से जानें, कैसे पहचानें अपनी किस्मत की लाइनें?

0


Last Updated:

Palmistry: हाथ की रेखाएं केवल सुंदरता या पहचान का हिस्सा नहीं हैं बल्कि ये आपके जीवन, स्वास्थ्य, धन, शिक्षा और भाग्य का आईना भी होती हैं. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि हाथ की रेखाओं को देखकर आप अपने जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव और स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

फरीदाबाद: जैसा आप बोओगे वैसा ही काटोगे… यह कहावत सिर्फ खेतों पर ही लागू नहीं होती बल्कि हाथों की रेखाओं पर भी सटीक बैठती है. हर इंसान की हथेली की रेखाएं उसके कर्म, सोच और मेहनत का आईना होती हैं. यह केवल पहचान नहीं बताती बल्कि जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव, स्वास्थ्य, धन और शिक्षा की स्थिति का भी संकेत देती हैं. कुछ लोगों की हथेली में ऐसी रेखाएं होती हैं जो उन्हें खास किस्मत वाली बनाती हैं.

ज्योतिषाचार्य पंडित उमा चंद्र मिश्रा ने Local18 से बातचीत में बताया कि हाथ की रेखाएं हमारे कर्मों से बनती हैं और ये स्थायी होती हैं. उदाहरण के तौर पर गुरु पर्वत जितना साफ और उभरा होगा, जीवन में लाभ और सफलता की संभावना उतनी ही अधिक होती है. अच्छे कर्म करने वाले व्यक्ति की विद्या, स्वास्थ्य और धन की स्थिति भी मजबूत रहती है. पंडित जी के अनुसार यदि सूर्य पर्वत साफ और स्पष्ट हो तो व्यक्ति का जीवन सम्मान और ख्याति से भरपूर रहेगा. वहीं, शुक्र पर्वत पर आड़ी-तिरछी रेखाएं जीवन में कठिनाइयां, तनाव और व्यापारिक परेशानियों का संकेत देती हैं.
अंगूठे से व्यक्ति को पहचान
अंगूठे के बारे में भी पंडित जी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी. बताया कि अगर अंगूठा सीधा है तो व्यक्ति अहंकारी और थोड़ा टेढ़ा स्वभाव का होता है. जबकि अंगूठा पीछे की ओर मुड़ता है तो व्यक्ति दयालु और सरल स्वभाव का होता है. हाथों में त्रिशूल, त्रिभुज, शंख या चक्र का निशान मौजूद हो तो उसे बहुत भाग्यशाली माना जाता है. भाग्य रेखा जितनी सीधी और साफ होगी, व्यक्ति उतना ही धनवान और सम्मानित रहेगा.

कर्मों का फल है हस्त रेखाएं
आयु रेखा और स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो यदि आयु रेखा टूटी या कटी हुई हो तो जीवन में रोग और परेशानियां बनी रहती हैं. इसके विपरीत यदि यह रेखा साफ और सीधी हो तो स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आयु लंबी होगी. पंडित जी के अनुसार भगवान राम के हाथों में रेखाएं नहीं थीं लेकिन उनके कर्म उन्हें महान बनाए. इसलिए हाथ की रेखा जितनी साफ और मजबूत होगी, व्यक्ति उतना ही भाग्यशाली और मेहनती रहेगा.

हाथ की रेखाएं सिर्फ भविष्य की झलक नहीं देती बल्कि कर्मों की गाइड भी हैं. अच्छे कर्म करने वाले की रेखाएं साफ और मजबूत रहती हैं जबकि खराब कर्मों वाले की रेखाएं कमजोर या टूटी हुई दिखाई देती हैं. इसलिए हथेली देखकर किसी की किस्मत जानना सिर्फ विज्ञान नहीं बल्कि कर्मों का प्रतीक भी है.

अगली बार जब आप किसी का हाथ देखें, तो समझिए कि हर रेखा में छिपा है उसका स्वास्थ्य, धन, सम्मान और जीवन की कहानी. हाथ की रेखाएं वही दिखाती हैं जो आपके कर्म हैं और किस्मत चमकाने के लिए आपके कर्मों को साफ रखना जरूरी है.

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

हाथ की लकीरों में छुपा है आपका भाग्य! ज्योतिषाचार्य से जानें, कैसे पहचानें ?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-palmistry-lines-meaning-for-fate-health-wealth-luck-horoscope-hast-rekha-local18-9758680.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version