आर्टिकल
1. हरी मूंग की दाल से बुध मजबूत करें
बुध ग्रह का असर हमारे बुध, बुद्धि और संचार पर पड़ता है. इसे सुधारने के लिए हर बुधवार को थोड़ी सी हरी मूंग की दाल को किसी मंदिर या पवित्र जगह पर रखकर दान करना अच्छा माना जाता है. आप इसे जरूरतमंद लोगों को दे सकते हैं या किसी पक्षी को खिला सकते हैं. ऐसा करने से बुध की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और मानसिक तनाव कम होता है.
ज्योतिष में केतु का प्रभाव कभी-कभी अचानक परेशानियां ला सकता है. इसके लिए छोटे-छोटे बिस्किट लेकर किसी पक्षी को देना लाभकारी माना जाता है. यह केवल केतु को शांत करने का उपाय नहीं है बल्कि इससे आप अपने अंदर भी शांति महसूस करेंगे. यह उपाय किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता और बेहद सरल है.
पक्षियों और छोटे जीव-जंतु को खाना देना सिर्फ दान का काम नहीं है, बल्कि इससे हमारे ग्रह भी खुश होते हैं. कौवे, चील, कबूतर, या गाय को खाना देना शुभ माना जाता है. जैसे शनि और बृहस्पति को संतुलित करने के लिए थोड़ी सी गाढ़ी या मीठी चीजें देना लाभदायक है. यह छोटे कार्य हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं.
4. बच्चों को कुछ नमकीन खिलाएं
छोटे बच्चों को कभी-कभी नमकीन या कुछ हल्का भोजन देना भी ग्रहों की स्थिति को सुधारने में मदद करता है. यह सिर्फ शुभकामना देने का तरीका नहीं है, बल्कि इससे हमारे घर में सुख-शांति और सकारात्मक वातावरण भी बनता है. छोटे बच्चों और जरूरतमंदों को खाना देना हमेशा पुण्यकारी माना गया है.

5. शनि और बृहस्पति के लिए उपाय
शनि और बृहस्पति की स्थिति हमारे जीवन में स्थिरता और अवसर दोनों को प्रभावित करती है. इनके लिए भी छोटे-छोटे उपाय हैं जैसे गाय को खाना देना, किसी पंछी को दाना डालना या कुछ मीठा दान करना. यह न केवल ग्रहों को संतुलित करता है बल्कि हमारे मन को भी सुकून देता है.
6. छोटे उपाय, बड़ा असर
ज्योतिष में हमेशा बड़े मंत्र या जटिल पूजा की जरूरत नहीं होती. छोटे-छोटे उपाय जैसे दाल, बिस्किट, खाना देना, बच्चों को खिलाना या पक्षियों के लिए दाना डालना आपके जीवन में खुशहाली ला सकता है, ये उपाय सरल, सुरक्षित और प्रभावशाली हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-5-easy-steps-to-balance-the-planets-there-will-be-peace-and-success-in-life-ws-ekl-9574102.html