Last Updated:
अच्छी आमदनी के बावजूद, क्या आपके घर में पैसे नहीं बचते? क्या परिवार में कोई न कोई अक्सर बीमार रहता है या घर में बिना वजह झगड़े-झगड़े होते रहते हैं? अगर ये सारी समस्याएं बन रही हैं तो इसका मतलब है कि आपके घर का वास्तु खराब है. आप इन आसान उपाय से घर के वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं.
अच्छी आमदनी होने के बावजूद क्या आपके घर में पैसा नहीं टिकता? क्या परिवार में कोई अक्सर बीमार रहता है या फिर घर में बिना वजह लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं? अगर आप इन समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो इसका मुख्य कारण आपके घर का वास्तु दोष हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की ऊर्जा का हमारे जीवन की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है. वास्तु विशेषज्ञ मनोतपाल झा के अनुसार, अगर घर का वास्तु खराब है तो वहां रहने वाले सदस्यों को आर्थिक तंगी, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, मानसिक अशांति समेत कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वास्तु के इन खास उपाय आजमाकर आप इन सभी से मुक्ति पा सकते हैं. वास्तु के ये उपाय काफी सरस और प्रभावशाली हैं, जो ना सिर्फ घर के वास्तु दोष को दूर करेंगे बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में लाभ भी मिलेगा. आइए जानते हैं तुलसी के साथ घर में कौन सा पौधा और होना चाहिए…
घर के मेन गेट का वास्तु दोष करें दूर – घर का मेन गेट ऊर्जा के प्रवेश का मुख्य बिंदु होता है. अगर यहां वास्तु दोष होगा तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता रहेगा. आप यहां के वास्तु दोष को दूर करने के लिए मेन गेट के एक ओर केले का पेड़ और दूसरी ओर तुलसी का पौधा रख दें. मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु और तुलसी में महालक्ष्मी का वास होता है. इस उपाय से घर के मेन गेट का वास्तु दोष दूर होगा और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहेगा. साथ ही इस उपाय से परिवार में आपसी प्रेम और खुशहाली बनी रहेगी और सभी सदस्य एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहेंगे.
संचित धन में होगी वृद्धि – क्या आपकी मेहनत की कमाई टिक नहीं पा रही है या फिर कोई ना कोई ऐसा खर्च सामने आ जाता है, जिससे धन इकट्ठा करने में परेशानी हो रही है. तो आप इसके लिए एकादशी जैसे शुभ दिन या त्यौहार की रात को तीन तांबे के सिक्कों पर गंगाजल का छिड़काव करें, फिर रोल, अक्षत, फूल, फल आदि अर्पित करें. फिर उनको अपनी तिजोरी या धन-पेटी में सुरक्षित रख दें. यह उपाय धन को स्थिर रखने और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने में मदद करता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google
इस उपाय से धन धान्य में होगी वृद्धि – वैसे तो पूरा घर हमेशा साफ और स्वच्छ रहना चाहिए लेकिन घर के मंदिर और किचन का विशेष तौर पर ध्यान रखें. घर में किसी भी तरह की गंदगी वास्तु दोष का कारण बनती है और नकारात्मक ऊर्जाएं काफी प्रभावित भी होती हैं. सुख-समृद्धि को आकर्षित करने के लिए पूजा कक्ष में क्रिस्टल शिवलिंग स्थापित करें, प्रतिदिन नियमित रूप से इसकी पूजा करें. क्रिस्टल शिवलिंग घर में सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश करता है और सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि करता है.
आज ही निकालें घर की बेकार चीजें – घर के वास्तु दोष और नकारात्मकता को खत्म करने के लिए हमेशा ध्यान रखें कि घर में पुरानी, बेकार और टूटी-फूटी चीजें ना रखें. बहुत से लोग सालों साल तक घर में बेकार और टूटी-फूटी चीजें रखे रहते हैं, जो कि सही नहीं माना जाता है. इस तरह के घर के सदस्यों में आपसी प्रेम खत्म हो जाता है और बने बनाए कार्य भी अटक जाते हैं. इसलिए वास्तु के इन आसान उपायों को अपनाकर आप ना सिर्फ घर के वास्तु दोषों को दूर कर सकते हैं, बल्कि अपने जीवन में धन, स्वास्थ्य और खुशियां भी ला सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-powerful-vastu-remedies-to-attract-wealth-happiness-and-positive-energy-at-home-photogallery-ws-kl-9875878.html
