राधा अष्टमी पर राधा रानी के भजन Radha Ashtami Bhajan Lyrics

मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,
मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे
मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,
मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे
यमुनाजी तो कारी कारी राधा गोरी गोरी
वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना कि छोरी
व्रज्धाम राधाजी की राजरानी लागे राजरानी लागे
कान्हा नित मुरली मे तेरे सुनरे बारम बार
कोटिन रूप धरे मनमोहन, तऊ ना पावे पार
रूप रंग की छबीली पटरानी लागे पटरानी लागे
ना भावे मने माखन-मिसरी, अब ना कोई मिठाई
मारी जीबड़या ने भावे अब तो नाम मलाई
वृषभानु की लाली तो गुड़धानी लागे गुड़धानी लागे
राधा राधा नाम रटत है जो नर आठों नाम
तिनकी बाधा दूर करत है राधा राधा नाम
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी – भजन (Radhe Radhe Japo Chale Aayenge Bihari)
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी,
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
चकोर है बिहारी,
राधा मेरी चंदा,
चकोर है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
राधा रानी मिश्री,
तो स्वाद है बिहारी,
राधा रानी मिश्री,
तो स्वाद है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
तो धार है बिहारी,
राधा रानी गंगा,
तो धार है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
राधा रानी तन है तो,
प्राण है बिहारी,
राधा रानी तन है तो,
प्राण है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
तरंग है बिहारी,
राधा रानी सागर,
तरंग है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
राधा रानी मोहनी,
तो मोहन बिहारी,
राधा रानी मोहनी,
तो मोहन है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
साँवरे बिहारी,
राधा मेरी गोरी तो,
साँवरे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
राधा रानी भोली भाली ,
चंचल बिहारी,
राधा रानी भोली भाली ,
चंचल बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
तो कंगन बिहारी,
राधा रानी नथनी,
तो कंगन बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
राधा रानी मुरली,
तो तान है बिहारी,
राधा रानी मुरली,
तो तान है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी,
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
राधे राधे राधे राधे ( Radhe, Radhe, Radhe)
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।
राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।
राधा की महिमा अपरंपार,
जिनके आगे सब कुछ फीका।
वह प्रेम की सागर, वह प्रेम की गंगा,
जिसमें बहते सब पावन हो जाएं।
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।
राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।
राधा तेरी कृपा से सब काम होते,
तेरे चरणों में ही सुखों के झरने।
सच्चे प्रेम में बसा यह संसार,
जन्मों की तरंग से उबर जाए।
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।
राधे राधे जपते चलो ( Radhe Radhe Japte Chlo)
सगरे संसार से भागते चलो।
राधे राधे जपते चलो,
सगरे संसार से भागते चलो।
कृष्ण प्रेम में रंगीला,
जो राधा के साथ बसा।
सबकी सुनते हैं भगवान,
राधा के बिना सब कुछ फीका।
राधे राधे जपते चलो,
सगरे संसार से भागते चलो।
वह कर दे सबका उद्धार।
आओ सभी राधे के प्रेम में रंग जाओ,
राधे राधे जपते चलो।
जय राधे!
जय श्री कृष्ण!
राधा तेरी चुनरी (Radha Teri Chunri)
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी।
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी,
सुन ले राधा मैं तो सारा जग छोड़ दूँ।
तू सच्ची वंदन व्रति,
तेरी चरणों में बसा भाग्य।
वो चरणों का वास मैं पाऊं,
दूर से पूजा करके मान लूं।
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी,
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी।
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी,
सुन ले राधा मैं तो सारा जग छोड़ दूँ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/radha-ashtami-5-bhajan-lyrics-meethe-ras-se-bhari-re-radha-lyrics-in-hindi-radhe-radhe-japo-chale-aayenge-bihari-lyrics-in-hindi-radha-rani-ke-bhajan-lyrics-in-hindi-ws-kl-9569157.html