Home Astrology Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के बाद कब खोलनी चाहिए राखी? उसे कहां...

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के बाद कब खोलनी चाहिए राखी? उसे कहां पर रखें? पंडित जी से जानें समय और स्थान

0


Raksha Bandhan 2024 rakhi kholne ka time: रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस दिन शुभ मुहूर्त के समय में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. राखी बांधने के लिए भी शुभ समय की प्रतीक्षा की जाती है, ताकि वह भाई के सुख, समृद्धि और उन्नति में सहायक हो. रक्षाबंधन के दिन राहुकाल और भद्रा का त्याग किया जाता है. राहुकाल और भद्रा दोनों ही अशुभ होते हैं. राखी बांधने के लिए उस समय का चयन करते हैं, जिसमें भद्रा और राहुकाल न हो. रक्षाबंधन पर बांधी गई राखी को भाई अपनी कलाई पर कई दिनों तक बांधें रखते हैं, कुछ तो पूरे साल तक बांधें रखते हैं. क्या पूरे साल राखी बांधें रखनी चाहिए? रक्षाबंधन के बाद राखी कब खोल देनी चाहिए?

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का मुहूर्त
काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त सोमवार को है. इस बार रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ समय दोपहर में 1:30 बजे से रात 9:08 बजे तक है. रक्षाबंधन को सुबह में राखी बांधने का मुहूर्त नहीं मिल रहा है क्यों​कि सुबह में भद्रा है. यह भद्रा पाताल की है.

कब खोलनी चाहिए राखी?
ज्योतिषाचार्य भट्ट का कहना है कि रक्षाबंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा को मनाते हैं. उस दिन जब आपकी कलाई पर राखी बांध दी जाए तो उसे कम से कम 24 घंटे तक बांधे रखें. 24 घंटे यानी एक दिन बीत जाने पर उस राखी को खोलकर उतार देना चाहिए. कई स्थानों पर लोग रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक राखी बांधे रखते हैं. उसके बाद उसे खोलकर रख देते हैं.

राखी खोलने को लेकर कोई निश्चित दिन या समय नहीं है. शास्त्रों में भी इसका कोई उल्लेख नहीं मिलता है. इस वजह से लोग कई दिनों तक राखी बांधे रखते हैं. हालां​कि शास्त्रों में शुद्धता का बड़ा महत्व है. यदि आप कई दिनों तक राखी बांधकर रखते हैं तो वह अशुद्ध हो जाता है, जिससे दोष लगता है.

सावन पूर्णिमा के बाद भाद्रपद पूर्णिमा से पितृ पक्ष शुरू होता है, उस दौरान भी आप राखी बांधे रखते हैं तो वह अशुद्ध हो जाती है. अशुद्ध वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं. इस वजह से भी राखी को एक दिन बाद उतार देना चाहिए.

रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करें?
अब आपके मन में सवाल होगा कि राखी को खोलने के बाद क्या करें? रक्षाबंधन के बाद राखी को खोलकर विसर्जित कर दें. उस राखी को अपने पास किसी बॉक्स में रख सकते हैं या फिर किसी देव वृक्ष पर बांध सकते हैं.

रक्षाबंधन के लिए कैसी हो राखी?
रक्षाबंधन के दिन बहनों को ऐसी राखी का चुनाव करना चाहिए, जो देखने में सुंदर, कच्चे धागे, रेशम आदि की बनी हो. प्लास्टिक से बनी राखी का उपयोग न करें. भूरे और काले रंग की राखी न बांधें. आजकल चांदी और सोने की राखी भी चलन में हैं, उसे भी बांध सकती हैं. हालांकि यह सभी के लिए संभव नहीं है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/raksha-bandhan-2024-rakhi-kholne-ka-time-rakhi-ka-kya-karna-chahiye-8604254.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version