Sagittarius Annual Horoscope 2025: नए साल 2025 का शुभारंभ कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में हर व्यक्ति को नए साल से ढेरों उम्मीदें होती हैं. वह चाहता है कि उसकी इनकम और करियर में तरक्की हो, सेहत अच्छी रहे, लव लाइफ मजबूत और रोमांटिक हो, दांपत्य जीवन खुशहाल हो, परिवार में सुख और शांति रहे. लेकिन सभी लोगों को सभी चीजें नहीं मिल पाती हैं. हर व्यक्ति के राशि पर ग्रहों का शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है, जिससे उसे अच्छा या बुरा फल मिलता है. आप जानना चाहते हैं कि नए साल 2025 में आपकी इनकम, करियर, लव, शिक्षा और सेहत कैसी रहेगी? जानने के लिए पढ़ें ज्योतिषी चिराग दारूवाला का ये वार्षिक राशिफल-
धनु राशि
गणेशजी कहते हैं कि इस वर्ष अनावश्यक भागदौड़ और कार्यों में विलम्ब हो सकता है. पहले से बने हुए कार्य रुक सकते हैं या विलम्बित हो सकते हैं. अनावश्यक मानसिक पीड़ा और तनाव का सामना करना पड़ सकता है. चोट लगने से सावधान रहें. विरोधियों से अनावश्यक बहस न करें, अन्यथा तनाव का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक सुख-शांति बनाए रखने का प्रयास करें. वर्ष का मध्य थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा. भागदौड़ और व्यय अधिक रहेगा, लेकिन वर्ष के मध्य के बाद आय के स्रोत बढ़ेंगे.
परिवार में होगी उन्नति
भाई-बहनों और परिवार के सदस्यों की उन्नति की संभावना है. खान-पान में सावधानी रखें. भूमि, मकान और वाहन की खरीद-फरोख्त में कुछ परेशानी आने की संभावना है. विवेक से काम लें. वाहन आदि सावधानी से चलाएं. व्यापारियों के लिए यह वर्ष उन्नतिदायक रहेगा. नौकरी में लाभ की स्थितियां बन सकती हैं. भविष्य के लिए भी नौकरी और व्यापार में लाभ की स्थितियां बनने का संकेत है.
बच्चों पर धन खर्च बढ़ेगा
साल की शुरुआत में आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. मायके पक्ष में किसी कार्यक्रम के चलते आप थोड़े व्यस्त रह सकते हैं. बच्चों पर धन खर्च होगा. अपनी मुखर छवि के चलते आप अपने परिवार से दूर हो सकते हैं. अप्रैल में माता-पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है. जून में माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
ससुराल पक्ष से लाभ के संकेत
सितंबर में परिवार के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित होंगे. साल के आखिरी महीने में ससुराल पक्ष से आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है. नया साल आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा है. प्रेम के दौर में उतार-चढ़ाव तो आएंगे, लेकिन उनका असर ज्यादा नहीं होगा. साल के मध्य में प्रेम जीवन के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. इस समय आपकी सारी शिकायतें दूर हो सकती हैं. अगर नया रिश्ता है तो जल्दबाजी न करें.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 10:29 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-sagittarius-yearly-horoscope-2025-dhanu-rashifal-astrological-predictions-career-wealth-family-love-life-or-more-8926562.html