Home Lifestyle Health expired condom risks। कंडोम की एक्सपायरी डेट क्यों ज़रूरी है

expired condom risks। कंडोम की एक्सपायरी डेट क्यों ज़रूरी है

0


Last Updated:

Expired Condom Side Effects: कंडोम की एक्सपायरी डेट को हल्के में लेना भारी गलती हो सकती है. एक्सपायर हो चुका कंडोम कमजोर हो जाता है, जिससे गर्भधारण और संक्रमण का खतरा बढ़ता है. इसे हमेशा ठंडी, सूखी जगह पर रखें और तारीख बीतने पर तुरंत बदल दें.

ख़बरें फटाफट

एक्सपायर्ड कंडोम के नुकसान

Expired Condom Side Effects: कंडोम का इस्तेमाल आज सिर्फ गर्भधारण से बचने के लिए ही नहीं, बल्कि यौन संचारित संक्रमणों (STI) से सुरक्षा के लिए भी किया जाता है. ये एक भरोसेमंद और आसानी से उपलब्ध उपाय है, लेकिन इसकी सही जानकारी और सावधानी न बरतने पर यही सुरक्षा का साधन एक खतरा भी बन सकता है. खासकर तब, जब कंडोम की एक्सपायरी डेट निकल चुकी हो. बहुत से लोग कंडोम की एक्पायरी डेट को नज़रअंदाज़ कर देते हैं या उसे एक मार्केटिंग चाल समझते हैं. लेकिन यह तारीख सिर्फ पैकेट पर छपी जानकारी नहीं होती, बल्कि यह संकेत होती है कि इसके बाद यह प्रोडक्ट अपनी क्वालिटी खो सकता है. मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि समय बीतने पर कंडोम की बनावट में बदलाव आ सकता है, चाहे वह लेटेक्स से बना हो या किसी और सामग्री से.

समय के साथ कैसे बदलती है क्वालिटी
लेटेक्स या पॉलीयूरेथेन से बने कंडोम में समय के साथ लचीलापन कम हो जाता है. सूक्ष्म दरारें उभर सकती हैं, जो आंखों से नज़र नहीं आतीं. इन दरारों के कारण कंडोम के फटने की संभावना बढ़ जाती है. इससे न केवल गर्भधारण का ख़तरा रहता है, बल्कि संक्रमण फैलने की भी आशंका होती है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे कंडोम भले ही देखने में सामान्य लगें, लेकिन वे सुरक्षित नहीं होते. अगर इनमें से कोई दरार या टूट-फूट है, तो वह यौन क्रिया के दौरान शरीर में तरल पदार्थों के आदान-प्रदान को रोक नहीं पाएगी.

गलत जगह रखने से जल्दी खराब हो सकते हैं
कई लोग कंडोम को अपने बटुए, कार के डैशबोर्ड या पर्स में महीनों तक रखे रहते हैं. यह आदत नुकसानदेह है. गर्मी, घर्षण और धूप के कारण कंडोम अपनी उम्र पूरी होने से पहले ही खराब हो सकते हैं. यह ध्यान देना ज़रूरी है कि कंडोम को हमेशा ठंडी, सूखी जगह में रखा जाए और किसी नुकीली चीज़ से दूर रखा जाए.

क्या एक्सपायरी के बाद कुछ दिन चल सकता है?
कुछ लोगों का मानना है कि एक्सपायरी के कुछ दिन बाद भी कंडोम इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एक बड़ी भूल है. एक बार तारीख बीत जाने के बाद यह पूरी तरह से असुरक्षित माना जाता है. कोई भी देरी जोखिम भरी हो सकती है. यह मत सोचिए कि “अभी तो सही लग रहा है, चल जाएगा.” यह सोच कई बार बहुत भारी पड़ सकती है.

सही इस्तेमाल से ही मिलेगी पूरी सुरक्षा
अगर आप कंडोम का सही तरह से इस्तेमाल करते हैं, तो यह एक बहुत प्रभावशाली साधन है. लेकिन इसका सही इस्तेमाल सिर्फ लगाने तक सीमित नहीं है – इसे कैसे और कहां रखा गया है, इसका भी उतना ही महत्व है. कंडोम को पैकिंग में ही रखें, बार-बार मोड़ने या दबाने से बचाएं, और समय-समय पर इसकी एक्सपायरी डेट चेक करते रहें.

कहां रखें?
कंडोम को हमेशा साफ और सुरक्षित जगह पर रखें. ऐसी जगह पर न रखें जहां धूप आती हो. इसे आप बेड के पास वाले कवर्ड में रख सकते हैं. ध्यान रहे उस जगह पर कोई धारदार या नुकीली वस्तु न रखी हो.

Mohit Mohit

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कंडोम की एक्सपायरी डेट को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, जानिए इसके नुकसान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-happens-if-you-use-an-expired-condom-know-the-expert-advice-in-hindi-ws-ekl-9686415.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version