Home Lifestyle Health शरीर को दें फ्रेश स्टार्ट और वजन कंट्रोल, लेकिन ये हेल्दी ड्रिंक...

शरीर को दें फ्रेश स्टार्ट और वजन कंट्रोल, लेकिन ये हेल्दी ड्रिंक कुछ लोगों के लिए नहीं, जानिए फायदे – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

नींबू पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड शरीर में फैट को बर्न करने में मदद करता है. सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में आधा नींबू मिलाकर पीने से यह धीरे-धीरे पेट की चर्बी कम करने और पाचन को सुधारने में सहायक होता है. आइए जानते है इसके लाजवाब फायदे..

नींबू पानी अक्सर वजन घटाने या शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पीया जाता है. सुबह खाली पेट इसे पीना आज एक हेल्दी ट्रेंड बन चुका है. इसमें मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स शरीर को ऊर्जा देने के साथ कई बीमारियों से बचाते हैं. हालांकि, यह हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता. आइए जानते हैं नींबू पानी पीने के फायदे और सावधानियां.

नींबू पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड फैट बर्न करने में मदद करता है. सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में आधा नींबू मिलाकर पीने से यह धीरे-धीरे पेट की चर्बी कम करने में सहायक होता है. साथ ही, नींबू पानी पेट में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, पाचन को सुधारता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देता है.

सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से पेट हल्का रहता है और भूख नियंत्रित होती है. नींबू में भरपूर विटामिन सी होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. रोजाना इसका सेवन सर्दी-जुकाम और गले की खराश जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव करता है और शरीर से विषैले तत्व निकालकर स्किन को साफ और चमकदार बनाता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

नींबू पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स झुर्रियों और पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं. इसमें पोटैशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है. शुगर के मरीजों के लिए भी यह बिना शक्कर के सेवन करने पर शरीर में शुगर लेवल को संतुलित रखने में सहायक होता है.

नींबू पानी का सेवन एसिडिटी या अल्सर वाले लोगों के लिए सही नहीं है, क्योंकि इसमें मौजूद एसिड पेट की जलन और दर्द बढ़ा सकता है. दांतों की संवेदनशीलता वाले लोग इसे स्ट्रॉ से पीकर सुरक्षित रह सकते हैं, क्योंकि नींबू का एसिड इनेमल को कमजोर कर सकता है. लो ब्लड प्रेशर वाले लोग इसे सीमित मात्रा में ही लें, वरना शरीर में अत्यधिक डिटॉक्स हो सकता है.

रोजाना खाली पेट नींबू पानी पीना शरीर को एनर्जी देता है, वजन नियंत्रित रखता है और स्किन को हेल्दी बनाता है. लेकिन एसिडिटी, पेट की जलन या दांतों की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह के बिना इसका सेवन न करें. संतुलन ही सेहत की असली कुंजी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सुबह उठते ही पिएं यह ड्रिंक, एनर्जी और हेल्थ में आएगा फायदा, पर सावधानी जरूरी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-healthy-morning-drink-metabolism-boost-safety-tips-nimbu-pani-peene-ke-fayde-local18-9862777.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version