Home Astrology Saturn In Silver Foot 2025 lucky rashifal shani in chandi ka paya...

Saturn In Silver Foot 2025 lucky rashifal shani in chandi ka paya will bring luxury life | चांदी के पाद में शनि का भ्रमण! अगले 720 दिन 5 राशियों को बंपर लाभ और बनेगी अपार संपत्ति

0


Shani In Silver Foot 2025 Lucky Rashifal : शनि अपने रजत पाद से मीन राशि में भ्रमण प्रारंभ कर रहे हैं, जिसका 5 राशियों को अगले दो साल यानी 720 दिन अत्यंत शुभ रहने वाले हैं. शनि के राशि प्रवेश के समय चंद्रमा द्वितीय, पंचम, नवम भाव में हो तब रजत पाद माना जाता है. शनि मूलतः सोना, चांदी, तांबा और लोहे पर चलते हैं और जन्म के समय बच्चा किस पाद पर वह देखा जाता है. जैसे कोई बच्चा लोहे, चांदी, तांबा आदि के पाद लेकर जन्म लेता है. साल 2025 में शनि 3 राशियों में रजत पाद से गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब शनि किसी राशि में रजत पाद से गोचर करते हैं, तो उस राशि के जातक मान-सम्मान, धन और पराक्रम से संपन्न होते हैं.

5 राशियों के लिए बेहद शुभ
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्किराम के अनुसार, शनिदेव का चांदी के पाए पर बहुत शुभ माना जाता है और इसका प्रभाव देश दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ता है. चांदी के पाए पर चलने से शनि 5 राशियों को खूब धन-संपत्ति और आशीर्वाद देंगे. साथ ही शनि महादशा, शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या के अशुभ प्रभाव में भी कमी आती है. शनि की इस अवस्था से कर्क राशि, सिंह राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि और कुंभ राशि वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं इन राशियों के किस्मत में क्या क्या लिखा है.

शनि रजत का कर्क राशि पर प्रभाव
कर्क राशि वालों के लिए शनि का रजत पाद पर चलना अत्यंत शुभ है. कर्क राशि वालों की सभी समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाएगा और रुके हुए काम अब पूरे होंगे. शनिदेव की कृपा से चंद्रमा की राशि कर्क वालों को प्रगति के अनेक मार्ग खुलेंगे और आमदनी में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. परिवार में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी लगने की संभावना बन रही है और पुराने कर्जों से भी मुक्ति मिल सकती है.

शनि रजत का सिंह राशि पर प्रभाव
सिंह राशि वालों के लिए शनि का रजत पाद पर चलना लाभकारी रहेगा. सिंह राशि वालों की माता पिता व संतान के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होंगी और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए किसी अच्छी जगह निवेश करने का मौका मिलेगा. आपके बिजनस में शनिदेव की कृपा से अच्छी तरक्की होगी और सुख सुविधाओं में अच्छी वृद्धि भी होगी. शनिदेव की कृपा से सिंह राशि वाले सबसे अच्छे दौर से गुजरेंगे और घर व बाहर मान-सम्मान व यश बढ़ेगा. पारिवारिक शांति बनी रहेगी और जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे.

शनि रजत का तुला राशि पर प्रभाव
शनि का रजत पाद पर चलना शुक्र ग्रह की राशि तुला वालों के लिए अच्छा माना जा रहा है. शनि और शुक्र के बीच संबंध अच्छे हैं इसलिए तुला राशि वालों का गोल्डन टाइम शुरू होने वाला है. खुद का बिजनस करने वालों को अच्छा लाभ होगा और शनिदेव की कृपा से दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे. आपकी सेहत में अच्छा सुधार आएगा और एक एक करके सभी चिंताएं दूर होंगी. परिवार में सुख-शांति और काम अच्छा चलने से मन में शांति रहेगी और धार्मिक कार्यों में मन भी लगेगा.

शनि रजत का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
वृश्चिक राशि वालों को शनि के रजत चरण से अच्छा लाभ होगा. वृश्चिक राशि वालों को शनिदेव की कृपा से निवेश से बड़ा लाभ होने वाला है और पुराने कर्जों से मुक्ति भी मिलेगी. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में सैलरी बढ़ेगी और किसी दूसरी कंपनी से अच्छा ऑफर मिल सकता है. वृश्चिक राशि वालों का सबसे खूबसूरत समय आ रहा है और आप जीवन के नए भावों से परिचित होंगे.

शनि रजत का कुंभ राशि पर प्रभाव
कुंभ राशि वालों के लिए शनि के रजत चाल से और भी सुंदर परिस्थितियां निर्मित होंगे और उनको एक के बाद एक कई अच्छे अवसर भी प्राप्त होते जाएंगे. कुंभ राशि शनिदेव की राशि है, ऐसे में शनिदेव की कृपा से आपकी राशि पर चल रही शनि की साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव में कमी आएगी. रोजगार की तलाश करने वालों को नई नौकरी मिल सकती है और आय के नए स्रोत बनेंगे. कड़ी मेहनत से जीवन में विशेष सफलता मिलेगी और इस राशि के लोग अपने जीवन की नई शुरुआत कर पाएंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/saturn-in-silver-foot-2025-lucky-rashifal-shani-in-chandi-ka-paya-will-bring-kark-singh-tula-and-these-5-zodiacs-luxury-life-and-immense-wealth-ws-kl-9602655.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version