Home Astrology Saturn Transit 2025: कर्म फलदाता शनिदेव की मेहरबानी! इन राशियों के लिए...

Saturn Transit 2025: कर्म फलदाता शनिदेव की मेहरबानी! इन राशियों के लिए लाभ ही लाभ… देखें आपकी राशि है या नहीं

0


Last Updated:

Saturn Transit 2025 में शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, वृषभ, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक और मकर राशि वालों को करियर, धन और स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा.

Saturn Transit 2025: शनिदेव वर्तमान में मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. इसी साल 29 मार्च को उन्होंने कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर किया था. यहां वे 3 जून 2027 तक विराजमान रहेंगे. ऐसी स्थिति में सूर्य के छठे, सातवें और आठवें भाव में गोचर करने पर शनि को बहुत गंभीर दोष का अनुभव हो सकता है.

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रहों में शनि ग्रह की चाल सबसे धीमी होती है, इस वजह से शनि को राशि परिवर्तन करने में ढाई वर्ष का समय लगता है. शनि अपनी चरम अवस्था में वृषभ, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक और मकर राशि वालों को अनेक योग प्रदान करेगा. इन राशियों के लिए मुंडन करवाना और शनि के लिए नियमित रूप से दीपक जलाना बहुत शुभ है.आइए जानते हैं शनि के मीन राशि पर प्रवेश करने से किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू होने वाली है. आइए जानते हैं शनि के मीन राशि पर प्रवेश करने से किन राशि के जातकों को लाभ होगा.

वृषभ: इस राशि के ग्यारहवें भाव में शनि उच्च राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे अप्रत्याशित धन लाभ और नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. करियर और व्यापार में लाभ में अभूतपूर्व वृद्धि होगी. परिवार में शुभ कार्यक्रम होंगे. बेरोजगारों को कई प्रस्ताव मिलेंगे. अच्छी नौकरी पाने के प्रयास सफल होंगे. विदेश यात्रा का कार्यक्रम बनेगा.

मिथुन: इस राशि के दशम भाव यानी नौकरी के भाव में शनि की चरम स्थिति के कारण नौकरी में कुछ महत्वपूर्ण शुभ घटनाएं घटित होंगी. बेरोजगारों को ही नहीं, नौकरीपेशा लोगों को भी विदेश से नौकरी के प्रस्ताव मिलेंगे. नौकरी में तेज़ी से प्रगति होगी. आप काम के बोझ से काफी हद तक मुक्त हो जाएँगे. नौकरी-धंधे में उम्मीद से ज़्यादा मुनाफ़ा होगा. उच्चस्तरीय संपर्क बनेंगे. पुरानी बीमारियों से जल्द ही निजात मिलने की संभावना है.

कर्क: शनि का नवम भाव यानी भाग्यस्थान में गोचर होने से नौकरीपेशा और बेरोजगार लोगों को विदेश से प्रस्ताव मिलने की संभावना है. विदेश यात्रा से जुड़ी सभी रुकावटें दूर होंगी. विवाह के प्रयासों में भी विदेशी संबंध बनने की संभावना है. कई तरह से आय में वृद्धि की संभावना है. न केवल आर्थिक समस्याएँ, बल्कि व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी राहत मिलेगी. करियर, नौकरी और व्यवसाय में तेज़ी से प्रगति होगी.

तुला: इस राशि के लिए सबसे शुभ स्वामी शनि के छठे भाव में होने से नौकरी में तेज़ी से उन्नति की संभावना है. अधिकार प्राप्ति के योग अवश्य बनेंगे. करियर और व्यापार में कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं से मुक्ति मिलने के साथ ही, लाभ अपेक्षा से अधिक होगा. प्रतिष्ठित व्यक्तियों से लाभदायक संपर्क बनेंगे. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान होगा. परिवार में शुभ घटनाएं घटित होंगी.अचानक धन लाभ होगा.

वृश्चिक: इस राशि के पंचम भाव में गोचर कर रहे शनि के उच्च राशिस्थ होने से राजाओं की पूजा में वृद्धि होगी. देश-विदेश में आपको अच्छी पहचान मिलेगी. शेयर, सट्टा और वित्तीय लेन-देन में उम्मीद से ज़्यादा मुनाफ़ा होगा. आय में दुगुनी वृद्धि होने की संभावना है. आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति की संभावना है. आपके करियर और व्यवसाय में विस्तार की भी संभावना है.

मकर: इस राशि के स्वामी और धन भाव के स्वामी शनि के अत्यंत वक्री होने से आप जिस चीज़ को भी छुएंगे, वह सोने में बदल जाएगी. कई दिशाओं से आय में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होगी. संपत्ति संबंधी विवाद सकारात्मक रूप से सुलझेंगे. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आपकी वाणी का मान बढ़ेगा. करियर और व्यवसाय में लाभ होगा. बेरोजगारों के सपने साकार होंगे. आपका विवाह किसी धनी परिवार के व्यक्ति से होगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Saturn Transit 2025: कर्म फलदाता शनि की मेहरबानी! इन राशियों के लिए लाभ ही लाभ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/dharm/saturn-transit-2025-saturns-new-power-brings-fortune-to-these-zodiac-signs-here-are-the-details-gr-nv-transpg-2-ws-l-9604691.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version