Last Updated:
Health Tips: झारखंड के आयुर्वेद विशेषज्ञ शिवकुमार पांडे ने पंचतुलसी बाम तैयार किया है, जो 5 प्रकार की तुलसी और औषधीय तेलों से बना है. दर्द और कफ में असरदार है.
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव और शारीरिक दर्द आम समस्या बन गई है. सिरदर्द, घुटनों का दर्द, कमर दर्द या गठिया जैसी तकलीफें हर दूसरे व्यक्ति को परेशान करती हैं. अक्सर लोग इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में उपलब्ध तरह-तरह के बाम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन झारखंड के एक आयुर्वेद विशेषज्ञ ने ऐसा अनोखा बाम तैयार किया है, जिसका कोई विकल्प अभी तक बाजार में मौजूद नहीं है.
झारखंड के आयुर्वेद के जानकार शिवकुमार पांडे ने खास तरीके से तैयार किए गए बाम को “पंचतुलसी बाम” नाम दिया है. उनका कहना है कि इस बाम का जिक्र पुराने आयुर्वेदिक ग्रंथों में मिलता है और यह हर तरह के दर्द के लिए रामबाण साबित होता है. बता दें कि शिव कुमार पांडे वर्षों से आयुर्वेदिक पद्धति से कई दवाओं और तेल का निर्माण करते आए है.
शिव कुमार पांडे ने Bharat.one को बताया कि इस बाम की सबसे खास बात यह है कि इसे पांच प्रकार की तुलसी रामा, तुलसी, श्यामा तुलसी, वन तुलसी, श्वेत तुलसी और नींबू तुलसी के मिश्रण से बनाया गया है. तुलसी के इन 5 रूपों का आयुर्वेद में अलग-अलग महत्व है. जब इन्हें मिलाकर तैयार किया जाता है तो यह औषधीय गुणों का एक अनोखा मिश्रण बन जाता है.
उन्होंने कहा कि इस बाम को तैयार करने के लिए सिर्फ तुलसी ही नहीं, इसमें कई तरह के औषधीय तेल भी शामिल किए गए हैं. इनमें लवंग तेल, दालचीनी तेल, जायफल तेल, पुदीना तेल और अजवाइन तेल प्रमुख हैं. इन सभी का मिश्रण बाम को और भी असरदार बनाता है. यही वजह है कि यह बाजार में मिलने वाले सामान्य बाम से अलग और अधिक प्रभावी है.
शिवकुमार पांडे बताते हैं कि इस बाम को बनाने की प्रक्रिया आसान नहीं है. इसे तैयार करने में पूरे दो महीने का समय लगता है. दुर्लभ जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल होता है. यही कारण है कि इसकी कीमत सामान्य बाम से कहीं ज्यादा है, लेकिन यह तेल बाजार के तेल और बाम से ज्यादा असरदार है.
उन्होंने बताया कि पंचतुलसी बाम सिरदर्द, कमर दर्द, घुटनों और जोड़ों के दर्द में बेहद असरदार है. गठिया से पीड़ित मरीजों को भी यह राहत पहुंचाता है. खास बात यह है कि कफ की समस्या होने पर इसे लगाने से कफ ढीला होता है और सांस लेने में भी आसानी मिलती है.
उन्होंने कहा कि इसकी पैकिंग 60 एमएल की बोतल में की जा रही है, जिसकी कीमत 600 रुपये है. यह दवा पूरी तरह प्राकृतिक है. इसमें किसी भी प्रकार का केमिकल शामिल नहीं किया गया है. अधिक जानकारी या बाम मंगाने के लिए लोग उनसे सीधे 8789101495 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-health-tips-ayurvedic-shivkumar-pandey-of-jharkhand-reveals-pain-relief-secret-with-panchtulsi-balm-local18-ws-l-9604894.html