Home Astrology Scorpio: Donate black clothes on the first Saturday of 2025, long pending...

Scorpio: Donate black clothes on the first Saturday of 2025, long pending work will be completed by the grace of Shanidev…

0



4 जनवरी 2025 शनिवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. वृश्चिक राशि कि बात करे तो गया के मंत्रालय वैदिक पाठशाला के पंडित राजा आचार्य के अनुसार आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है. आप अपनी वाणी व व्यवहार से कार्यक्षेत्र में अपने बॉस का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. आपको किसी काम को लेकर परिवार में किसी सदस्य से कोई बहसबाजी नहीं करनी है, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकते हैं. अपने बिजनेस में जितने धन की उम्मीद की थी, उतना ना मिलने से आपको थोड़ी टेंशन लगी रहेगी, क्योंकि आपके खर्च अधिक रहेंगे.

वृश्चिक राशि के लोग गोचर के प्रभाव से आध्यात्मिकता की ओर झुकाव महसूस करेंगे. पूजा-पाठ ध्यान और धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. आप खुद को मानसिक शांति के करीब पाएंगे, साथ ही कला और रचनात्मकता के क्षेत्र में आपकी रुचि बढ़ेगी. यदि आप संगीत पेंटिंग या लेखन से जुड़े हैं तो यह समय आपके लिए बेहद प्रेरणादायक होगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और आप अपने साथी के साथ बेहतर तालमेल महसूस करेंगे. लंबे समय के बाद दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा जिससे आपको खुशी और संतोष मिलेगा.

प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी
शनिवार को वृश्चिक राशि वालों को नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी. व्यापार विस्तार के लिए कर्ज की व्यवस्था समय पर होने से कार्य पूरे होंगे. पूर्व में किए निवेश से लाभ होगा. आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं. आपको पार्टनरशिप में कोई काम करना अच्छा रहेगा. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से विवादित था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी.

अटका हुआ पैसा आज मिल सकता
इस राशि के जातक को आज के दिन बिजनेस में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. आपकी योग्यता और बुद्धिमत्ता की प्रशंसा होगी. अटका हुआ पैसा आज मिल सकता है. कानूनी मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. किसी भी कागज पर बिना बढ़े हस्ताक्षर न करें. लव लाइफ ठीक रहेगी. हर कार्य को काफी सोच समझकर पूरा करते नजर आएंगे और जो कार्य काफी समय से अटके हुए थे, वे आज शनिदेव की कृपा से पूरे होते जाएंगे, जिससे आपकी चिंता कम होगी.

शनिवार को काले कपड़े करें दान
अगर आपका कहीं निवेश करने का मन है तो आज पूरे मन से करें, क्योंकि भविष्य में आपको इसका बड़ा फायदा मिलेगा. आपको किसी मित्र या प्रियजन की चिंता हो सकती है, जिसकी आप हर संभव मदद करेंगे. जो लोग अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ अगर कोई नोक-झोंक चल रही है तो वह खत्म हो जाएगी. शाम के समय दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं. 2025 के पहले शनिवार को काले कपड़े, लोहे के बर्तन, उड़द दाल, कंबल आदि चीजों का दान करें. साथ ही छाया दान भी करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-vrischika-rashifal-virgo-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-local18-8937635.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version