Last Updated:
Shani Gochar 2025 : 29 मार्च 2025 को शनि देव कुंभ से मीन राशि में गोचर करेंगे, जिससे कर्क राशि की आर्थिक समस्याएं खत्म होंगी और व्यवसाय में लाभ मिलेगा. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा और स्वास्थ्य में सुधार होगा.

कर्क राशि की आर्थिक समस्याएं खत्म होंगी.
हाइलाइट्स
- 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में गोचर करेंगे.
- कर्क राशि की आर्थिक समस्याएं खत्म होंगी.
- दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा और स्वास्थ्य में सुधार होगा.
Shani Gochar 2025 : ज्योतिष दृष्टिकोण से 29 मार्च 2025 को कई दशकों की सबसे बड़ी घटना होने जा रही है. इस दिन कुंभ राशि से निकाल कर शनिदेव मीन राशि में गोचर करेंगे. इस दिन शनि अमावस्या, सूर्य ग्रहण और 6 ग्रहण का एक साथ मीन राशि में आना, यह एक बड़ी खगोलीय घटना का इशारा करता है. इस महागोचर का सभी राशियों पर सकारात्मक अथवा नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. कुछ राशियों की साडेसाती और ढैय्या खत्म होने वाली है तो कुछ राशियां इसके प्रभाव में आ जाएंगी. पिछले ढाई वर्षो से कर्क राशि शनि के प्रभाव में थी. अब यह राशि ढैय्या के प्रभाव से मुक्त होगी. आइये विस्तार से समझते हैं कि कर्क राशि के जीवन पर इस महागोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा.
आर्थिक : शनि देव के गोचर के साथ ही कर्क राशि के जातकों की जीवन में चली आ रही आर्थिक समस्याओं का अंत होगा. पूर्व में किए गए निवेश से लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है. पहले किसी को दिया हुआ धन वापस आ सकता है. आय के नए स्रोत बनेंगे. आर्थिक संपन्नता की वजह से मानसिक स्थिति मजबूत होगी.
व्यवसाय : व्यवसाय अथवा नौकरी में माहौल आपके लिए सकारात्मक रहेगा. अधीनस्थ कर्मचारी एवं व्यावसायिक सहयोगियों का सहयोग प्राप्त होने से आपको बड़े लाभ की संभावना है. किसी बड़ी व्यावसायिक डील से मन प्रफुल्लित रहेगा. यह वर्ष कुछ नया करने का है. फिजूल की बातें और ख्याली पुलाव में समय को बर्बाद ना करें. आप अपनी मेहनत से बड़े मुकाम को हासिल करेंगे. नौकरी में प्रमोशन और अच्छे ट्रांसफर की उम्मीद की जा सकती है.
लवलाइफ/दाम्पत्य जीवन : दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा. नया प्रेमी साथी मिलेगा. अगर पहले से लव अफेयर है तो रिश्ते औऱ मजबूत होंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा.
स्वास्थ्य : शनि देव की राशि परिवर्तन करने से आपके पहले से खराब चल रहे स्वास्थ्य में राहत मिलेगी. पहले से चल रही मानसिक समस्याओं से भी राहत मिलेगी. खराब स्वास्थ्य की वजह से पूर्व में निकल गए समय की भरपाई का समय आ गया है. उत्तम स्वास्थ्य मिलेगा.
उपाय : धर्मस्थान में जाकर किसी सफाईकर्मी के लिये भोजन, वस्त्र आदि दान करें. दीन हीन एवं विकलांग आदमियों को भोजन दें. उड़द दाल के पकोड़े सरसों के तेल में बनाकर गरीबों में बाटें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/shani-gochar-kark-rashi-shani-sadesati-effects-start-29-march-2025-know-effect-on-cancer-career-financial-personal-life-health-9117208.html