Home Astrology Shani Gochar Effects: शनि के गोचर के साथ ही इस राशि वालों...

Shani Gochar Effects: शनि के गोचर के साथ ही इस राशि वालों की निकल पड़ेगी लॉटरी ! आएंगे इनके अच्छे दिन

0


Last Updated:

Shani Gochar 2025 Effects: 29 मार्च 2025 को सूर्य ग्रहण के साथ शनि का गोचर कुंभ से मीन राशि में होगा. मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर व्यवसाय, आर्थिक और दाम्पत्य जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा.

शनि के गोचर के साथ ही इस राशि वालों की निकल पड़ेगी लॉटरी ! आएंगे इनके अच्छे दिन

29 मार्च 2025 को सूर्य ग्रहण के साथ शनि का गोचर होगा.

हाइलाइट्स

  • 29 मार्च 2025 को सूर्य ग्रहण के साथ शनि का गोचर होगा.
  • मिथुन राशि के जातकों के लिए व्यवसाय में लाभ होगा.
  • दाम्पत्य जीवन में सुख और नए साथी की एंट्री होगी.

Shani Gochar Effects : 29 मार्च 2025 को सूर्य ग्रहण की बड़ी खगोलीय घटना के साथ शनि का गोचर कुंभ राशि से मीन राशि में होने जा रहा है. प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का यह बहुत अहम समय है. इस समय में प्रत्येक राशि पर असर होगा. मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि देव अष्टम और भाग्य स्थान के स्वामी होते हैं. शनि का यह गोचर आपके दशम भाव में होने जा रहा है. आइये हम जानते हैं कि मिथुन राशि के जातकों के जीवन पर वित्त, करियर, पारिवारिक जीवन में इस गोचर का क्या असर पड़ने वाला है.

व्यवसाय : शनि देव का यह गोचर आपके व्यवसाय कीजिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. काफी समय से अटके हुए काम आपके पूरे हो जाएंगे. व्यवसाय और नौकरी में प्रमोशन एवं लाभ की स्थितियां बनेगी. व्यवसाय या कार्य की लिए आपको विदेश यात्रा करने का भी मौका मिलने वाला है. यदि आप काफी समय से किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी समय एकदम अनुकूल आ गया है.

Saturn Transit : इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव, रहें सतर्क

आर्थिक : संपत्ति अथवा किसी योजना में निवेश से आपको लाभ के विशेष अवसर प्राप्त होंगे. पूर्व में किए गए निवेश से भी आपको लाभ प्राप्त होगा. काफी समय से आप जिन कठिनाइयों का सामना कर रहे थे वह अब दूर होने वाली है. आय के नए स्रोत बनेंगे.घर खरीदने का प्रयास सफल होगा.यदि आप साझेदारी में व्यापार या कोई भी कार्य करने का प्लान बना रहे हैं तो उसे करने का समय आ गया है.इससे लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.

Shani Gochar 2025 : इस राशि के जातकों की चेहरे की चमक हो जाएगी गायब, स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

लवलाइफ/दाम्पत्य जीवन : इस गोचर के कारण आपके जीवन में प्यार की एंट्री होने वाली है. नये साथी की तलाश अब पूरी होगी. दाम्पत्य जीवन अब सुखमय रहेगा. पत्नि के स्वास्थ्य की समस्या अब खत्म होगी. जीवनसाथी का सहयोग एक दूसरे को प्राप्त होगा. जिन जातकों को काफी समय से विवाह के लिए उचित रिश्ते की तलाश थी वह अब पूरी होने वाली है. इस गोचर के साथ आपके वैवाहिक जीवन की शुरुआत हो सकती है.

उपाय : ऑफिस या व्यवसाय स्थल पर अधीनस्थ कर्मचारियों को चाय पिलाएं. कर्मचारियों के साथ अभद्रता ना करें. घर के बाथरूम को खुद साफ करें.

homedharm

शनि के गोचर के साथ ही इस राशि वालों की निकल पड़ेगी लॉटरी ! आएंगे इनके अच्छे दिन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/shani-gochar-mithun-rashi-shani-sadesati-effects-start-29-march-2025-know-effect-on-gemini-career-financial-personal-life-health-9117082.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version