Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. चंद्रमा का गोचर कुछ परेशानियां ला सकता है, इसलिए संयम जरूरी है. करियर में शुभ समाचार मिल सकता है, आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. स्वास्थ्य उत…और पढ़ें
प्रतीकात्मक
हाइलाइट्स
- आज सिंह राशि के जातक सावधानी से धन खर्च करें.
- जीवनसाथी से उपहार मिलने की संभावना है.
- अति क्रोध से बचने का प्रयास करें.
पलामू. प्रत्येक दिन ग्रह, नक्षत्र, तिथि और योग का प्रभाव राशि के जातकों पर पड़ता है. सिंह राशि की बात करें तो इसके स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए कुछ समस्याओं से भरा रह सकता है. चंद्रमा का गोचर परेशानी ला सकता है, इसलिए अति क्रोध से बचने का प्रयास करें. हालांकि बाकी सभी चीजें अनुकूल रहने वाली हैं. आइए जानते हैं ज्योतिष आचार्य से कि आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा.
पलामू जिले के मेदिनीनगर, शांतिपुरी सुदना निवासी ज्योतिष आचार्य गोपाल मिश्रा पिछले 40 वर्षों से ज्योतिष का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, लेकिन उन्हें अति क्रोध से बचना होगा. चंद्रमा का गोचर कुछ परेशानियां ला सकता है, इसलिए सावधानी बरतनी होगी. किसी भी कार्य में संयम रखना जरूरी होगा.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहेगा. किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी नहीं होगी. मानसिक रूप से प्रसन्नता बनी रहेगी. पूरे दिन शांति और खुशी का अनुभव होगा.
करियर
करियर के मामले में शुभ समाचार मिलने की संभावना है. पुराने फाइलों और अधूरे कार्यों को निपटाने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र में मेहनत का योग बन रहा है, जो लाभकारी साबित होगा.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक रूप से किसी महिला का सहयोग मिल सकता है. पैसे खर्च करने में सावधानी बरतनी होगी. लोहे की चीजों की खरीदारी से बचें. तरल पदार्थों की खरीदारी करना लाभदायक रहेगा.
लव लाइफ
लव लाइफ के दृष्टिकोण से आज का दिन प्रसन्नता भरा रहेगा. जीवन साथी के साथ सौभाग्य प्राप्त होगा. साथी को सीढ़ियां चढ़ने से बचाना होगा. उपहार मिलने की संभावना है. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी.
शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में आज का दिन अनोखा रहेगा. गुरु का पूरा मार्गदर्शन मिलेगा. नई और अनोखी अध्ययन विधियों का ज्ञान होगा. विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की जरूरत है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-astro-tips-aaj-ka-singh-rashifal-leo-horoscope-today-big-danger-moons-transit-can-increase-troubles-local18-9145918.html