Last Updated:
Aaj ka Rashifal: सिंह राशि के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. स्वास्थ्य में सावधानी जरूरी है, चोट लग सकती है. करियर में फाइलें अटक सकती हैं, धैर्य रखें. खर्च अधिक होगा, धन की स्थिति संतुलित नहीं रहेगी. प्रेम संब…और पढ़ें
प्रतीकात्मक
हाइलाइट्स
- सिंह राशि के जातकों को नुकीली चीज से चोट लग सकती है.
- रुके हुए कार्यों में बाधा आ सकती है.
- प्रेम संबंधों में खटास आ सकती है.
पलामू. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह, नक्षत्र, तिथि और योग के अनुसार पड़ता है. सिंह राशि की बात करें तो इसके स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए अपेक्षाओं से भरा रह सकता है. लाभ और हानि दोनों की संभावना बनी हुई है.
पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित शांतिपुरी सुदना निवासी ज्योतिषाचार्य गोपाल मिश्रा पिछले 40 वर्षों से ज्योतिष शास्त्र में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. आज किए गए कार्यों का फल मिलेगा, लेकिन रुके हुए कार्यों में बाधा आ सकती है. कार्यों की गति धीमी रह सकती है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन मिला-जुला असर डाल सकता है. लाभ भी हो सकता है, लेकिन चोट लगने की आशंका भी बनी हुई है. वाहन तेज गति से न चलाएं. नुकीली वस्तुओं से सावधानी बरतें, अन्यथा चोट लग सकती है.
करियर
करियर की दृष्टि से आज के दिन सावधानी बरतने की जरूरत है. छूटे हुए फाइलों को ध्यान से पूरा करें. लापरवाही के कारण फाइलें लंबे समय तक अटक सकती हैं. आज धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से दिन मिला-जुला रहने वाला है. धन की प्राप्ति होगी लेकिन खर्च अधिक होगा. पैसे के लेन-देन में सतर्कता जरूरी है. अनावश्यक खर्च से बचने की सलाह दी जाती है.
लव लाइफ
लव लाइफ के लिहाज से आज का दिन कठिन हो सकता है. प्रेम संबंधों में थोड़ी खटास आ सकती है. सामने वाले की ओर से व्यवहार ठीक न होने की संभावना है. सतर्क रहना आवश्यक है. परिस्थितियां उम्मीद के विपरीत हो सकती हैं.
शिक्षा
शिक्षा की दृष्टि से आज का दिन कमजोर रह सकता है. पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. ध्यान भटक सकता है. यदि पढ़ाई करते समय अपने सामने गुलाबी रंग का कागज या कोई वस्तु रखें, तो मन थोड़ा केंद्रित हो सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-astro-tips-aaj-ka-singh-rashifal-leo-horoscope-today-love-career-health-money-can-get-hurt-by-sharp-objects-local18-9160387.html
