Last Updated:
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, कुछ उपायों को अपनाकर धन, समृद्धि और करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई लाभों को प्राप्त किया जा सकता है.

Vastu Remedies of Alum: घर में इस जगह रख दें काले कपड़े में बंधी फिटकरी, फिर देखें बदलाव, खींचा चला आएगा पैसा!
हाइलाइट्स
- फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें.
- धन की देवी लक्ष्मी और कुबेर देवता का स्मरण करें.
- इस उपाय से धन संबंधित बाधाएं दूर होती हैं.
Vastu Remedies of Alum: वास्तुशास्त्र में फिटकरी को अत्यधिक शुभ माना जाता है. इसके कई उपयोग जीवन की समस्याओं को समाप्त करने में मदद कर सकते हैं. बुरी नजर से बचाव के लिए फिटकरी का उपयोग किया जाता है, और इसे पानी में मिलाकर स्नान करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इसके अलावा फिटकरी के कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं, जो धन, समृद्धि और करियर में सफलता दिलाने में मदद कर सकते हैं. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, इन उपायों को अपनाकर हम लाभ प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आइए फिटकरी के विशेष उपायों के बारे में ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं.
धन-संमृद्धि पान के लिए करें ये उपाय
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, अगर आप धन की प्राप्ति और समृद्धि में वृद्धि चाहते हैं तो इसके लिए फिटकरी के कुछ टुकड़े लेकर उसे एक काले रंग के कपड़े में बांध लें और फिर इसे एक रस्सी की मदद से मजबूत तरह से बांध दें. फिर धन की देवी लक्ष्मी व कुबेर देवता का स्मरण करते हुए उस काले कपड़े में रखी फिटकरी को अपने घर के धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रख दें.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, फिटकरी को काले कपड़े में रखकर इस उपाय को करने से आपके धन संबंधित सभी बाधित मार्ग खुलने लगते हैं, इसके साथ ही धन से जुड़ी कई समस्याओं से आपको छुटकारा भी मिलता है. वास्तु के नियमों के अनुसार, इस उपाय को सच्ची श्रृद्धा व भाव के साथ किया जाए तो व्यक्ति को धन-धान्य की प्राप्ति होती है और इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी आती है.
यह भी पढ़ें- Astro Tips For Evening: दिन छिपते ही कर लें ये छोटा सा उपाय, घर पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा! नहीं होगी धन की कमी
कार्यों में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए
अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो ऐसे में हर दिन थोड़ी सी फिटकरी को स्नान करने वाले जल में मिला लें, इसके बाद उस फिटकरी मिश्रित पानी से स्नान कर लें. ऐसा करने पर नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और व्यक्ति की सेहत में भी सुधार होता है.