विदेश टूर लोगों का सपना होता है. अगर आप भी विदेश घूमना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से प्लान नहीं बना पा रहे तो निराश होने की जरूरत नहीं है. कई ऐसे खूबसूरत देश हैं जहां भारतीयों के लिए ट्रैवल करना आसान और सस्ता है. यहां न सिर्फ खूबसूरत नज़ारे हैं, बल्कि संस्कृति, खाना और एंटरटेनमेंट का भी भरपूर मज़ा लिया जा सकता है. फ्लाइट और रहने का खर्च भी कम रहता है और कई देशों में वीजा-फ्री या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है, जिससे ट्रिप और आसान हो जाती है. ऐसे में 50,000 रुपये या उससे कम बजट में भी आप शानदार इंटरनेशनल हॉलीडे एन्जॉय कर सकते हैं.
कम बजट में इन देशों की कर आएं सैर-

भूटान: हिमालय के पूर्वी हिस्से में बसा भूटान न सिर्फ पर्यटन बल्कि अपनी प्रकृति और एनवायरनमेंट के लिए भी फेमस है. भारतीय नागरिकों के लिए वीजा फ्री है, लेकिन Sustainable Development Fee (SDF) 1,200 रुपये देनी होती है. रोजाना खर्च लगभग 4,500 रुपये, और बदले में आपको हिमालय के शानदार नज़ारे और अछूती प्राकृतिक खूबसूरती मिलती है.
नेपाल: नेपाल भारत के नजदीक है और संस्कृति व जियोग्राफिकली भी काफी कनेक्टेड है. यहां रोड से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है, जिससे फ्लाइट का खर्च बचता है. होलिडिफ़ाई के अनुसार, रोजाना 1,500-3,000 रुपये में इस खूबसूरत देश का पूरा अनुभव लिया जा सकता है. हेरिटेज और पहाड़ी नज़ारे, दोनों ही आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. सबसे खास बात है कि यहां जाने के लिए आपको वीजा की कोई जरूरत नहीं, सिर्फ सरकारी आईडी पर्याप्त है.
श्रीलंका: श्रीलंका भी घर के पास का परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां की कोस्टलाइन बेहद खूबसूरत है, जबकि सेंट्रल हाईलैंड्स भी ट्रैवलर्स को पसंद आते हैं. रोजाना 2,000-3,500 रुपये में आप यहां बीच, जंगल और लोकल कल्चर एन्जॉय कर सकते हैं.
म्यांमार: यहां का अनुभव बिलकुल यूनिक है. रोजाना 2,500-4,000 रुपये में आप म्यांमार की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं. वीजा जरूरी है, लेकिन ई-वीजा सुविधा इसे आसान बना देती है.
थाईलैंड: थाईलैंड भारतीयों का हमेशा पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. यहां का राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकट 20,000 रुपये के अंदर मिल जाती है. कम खर्च और बढ़िया एक्सचेंज रेट इसे बजट ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट बनाता है. थाईलैंड की खूबसूरत कोस्टलाइन, आकर्षक हार्बर और स्वादिष्ट थाई कुज़ीन इसे और भी खास बनाते हैं.
वियतनाम : वियतनाम भी भारतियों के लिए एक नया हॉटस्पॉट्स में से एक बन चुका है. रोजाना 4,200 रुपये के बजट में आप यहां के पिक्चरस्केप कंट्रीसाइड और शांति भरे हार्बर का आनंद ले सकते हैं. यह जगह खूबसूरत और किफायती दोनों है.
कंबोडिया : कंबोडिया की फ्लाइट टिकट लगभग 30,000 रुपये की है, लेकिन यहां पहुंचने के बाद पैसा वसूल अनुभव आप पा सकते हैं. रोजाना 2,500-4,500 रुपये में आप अंगकोर वॉट जैसी ऐतिहासिक जगहों और खूबसूरत कंट्रीसाइड का मजा ले सकते हैं.
लाओस: साउथईस्ट एशिया का अंडर रेटेड ज्वेल, लाओस, बेहद खूबसूरत और बजट फ्रेंडली है. मेकोंग रिवर की सुंदरता और रोजाना 2,000-3,500 रुपये का खर्च इसे परफेक्ट बनाता है. भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा भी उपलब्ध है.
कजाकिस्तान: अगर आप दूर के और अनोखे अनुभव चाहते हैं, तो कजाकिस्तान बेस्ट है. यहां के प्रिस्टिन ग्रासलैंड्स और पहाड़ आपको एकदम फ्रेश और एनर्जाइजिंग फीलिंग देंगे. राउंड-ट्रिप फ्लाइट 30,000 रुपये से कम में मिल सकती है, और रोजाना खर्च 3,000-5,000 रुपये के बीच आता है. 14 दिन तक वीजा फ्री यात्रा का मजा भी मिलेगा.
इंडोनेशिया : भारत से कनेक्शन रखने वाला यह देश नेचुरल ब्यूटी, कल्चर और स्वादिष्ट खाने के लिए मशहूर है. अगर आप समुद्र और बीच पसंद करते हैं, तो इंडोनेशिया आपके लिए परफेक्ट है. फ्लाइट टिकट 25,000 रुपये से कम में मिल सकती है और रोजाना का खर्च लगभग 2,000-3,500 रुपये के बीच रहेगा. भारतियों के लिए 30 दिन का वीजा ऑन अराइवल सिर्फ 2,600 रुपये में उपलब्ध है.
इन 10 डेस्टिनेशन्स में आप 50,000 रुपये के बजट में आराम से ट्रिप प्लान कर सकते हैं. चाहें नजदीकी नेपाल हो या एक्सोटिक कजाकिस्तान, हर जगह का अपना अनोखा अनुभव है. बस टिकट बुक करें, बैग पैक करें और निकल पड़ें!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-top-10-budget-friendly-international-destinations-for-indian-tourists-under-50000-rupees-nepal-thailand-vietnam-kazakhstan-ws-el-9878394.html