Last Updated:
Sun Transit In Virgo: 17 सितंबर को यानी इंदिरा एकादशी वाले दिन सूर्य कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं, जहां पहले से ही बुध ग्रह विराजमान हैं. कन्या राशि में सूर्य और बुध ग्रह की युति से 5 राशियों को साल के अंत तक अच्छा फायदा मिलने वाला है. इन राशियों की सभी परेशानियां दूर भी होंगी. आइए जानते हैं सूर्य और बुध ग्रह की युति से क्या क्या फायदा होगा…

बुधादित्य राजयोग का मेष राशि पर प्रभाव
बुधादित्य राजयोग 2025 मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस योग के प्रभाव से मेष राशि वालों को उन्नति और उपलब्धि देखने को मिल सकती है और भाग्य का भी हर कमद पर सहयोग भी मिलेगा. अगर आप काफी समय से मकान व फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो इस योग के प्रभाव से आपके मन की इच्छा पूरी होगी. मेष राशि वालों के करियर में अधिक स्थिरता और संभावित प्रोत्साहन मिल सकते हैं. बिजनेस में लगे व्यक्तियों को मध्यम सफलता मिल सकती है, और लाभ एक निश्चित स्तर तक बढ़ सकते हैं. आपको विरासत या अन्य अप्रत्याशित स्रोतों से वित्तीय सहायता मिल सकती है. लव लाइफ वाले इस योग के प्रभाव से अधिक करीब होंगे और एक दूसरे को अच्छे से समझ लेंगे.
सूर्य और बुध की युति के शुभ प्रभाव से वृषभ राशि वालों के अंदर साहस और पराक्रम में अच्छी वृद्धि होगी और दूसरे के सामने अच्छे से अपनी बातों को रख पाएंगे. ससुराल पक्ष से अगर अनबन चल रही है तो वह खत्म हो जाएंगी और सभी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. बुधादित्य राजयोग 2025 के शुभ प्रभाव से वृष राशि वालों को करियर की शुरुआत करने का मौका मिलेगा और धन प्राप्ति के मौके समय समय पर मिलते रहेंगे. इस समय के दौरान आपके अधिक कमाने, जमा करने और बचत करने की संभावना है. अगर आप बिजनेस करते हैं तो साल के अंत तक आपको सफलता और अधिक धन अर्जित करने में मदद मिल सकती है.
बुधादित्य राजयोग का मिथुन राशि पर प्रभाव
बुधादित्य राजयोग 2025 मिथुन राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. मिथुन राशि वालों को इस अवधि में शुभ समाचार प्राप्त होगा, जिससे आपकी कई चिंताएं दूर होंगी और राहत की सांस ले पाएंगे. अगर आप कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो इस योग के प्रभाव से आपको कानूनी मामलों से राहत मिलेगी. हालांकि इस अवधि में आप किसी भी विवाद से दूर रहें. आप अपने काम में अधिक बुद्धिमत्ता और अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की मजबूत इच्छा प्रदर्शित करेंगे. मिथुन राशि वालों की सुख-सुविधा और खुशी में काफी वृद्धि हो सकती है और नए निवेश करना लाभदायक हो सकता है.
सूर्य और बुध की युति के प्रभाव से वृश्चिक राशि वालों को जीवन के हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा और अटके धन की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं. अगर आपने पहले कर्ज लिया हुआ है तो इस अवधि में आप आसानी से चुका पाने की स्थिति में होंगे. वृश्चिक राशि वालों को विदेश में नए प्रफेशनल अवसर मिल सकते हैं, जो आपकी सफलता में मदद कर सकते हैं. व्यवसायों को अधिक लाभ मार्जिन मिल सकता है और नियमित लक्ष्य निर्धारण अनुसूची का पालन करने में अधिक सफलता मिल सकती है. नौकरी में आपको कड़ी मेहनत के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन और लाभ मिल सकते हैं और अधिकारियों की कृपा भी आप पर बनी रहेगी, जिससे आपके प्रभाव में वृद्धि भी होगी.
बुधादित्य राजयोग का धनु राशि पर प्रभाव
बुधादित्य राजयोग 2025 धनु राशि वालों के लिए कल्याणकारी साबित होने वाला है. इस दौरान धनु राशि वालों को दोस्तों व प्रियजनों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका मिलेगा और जो लोग काफी समय से रोजगार या नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी इच्छा भी इस योग के प्रभाव से पूरी हो सकती है. नए और रचनात्मक तरीकों को अपनाने से व्यवसायियों को बड़े मुनाफे मिल सकते हैं और प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त बनाए रखने में मदद मिल सकती है. आर्थिक दृष्टि से, आप आत्म-सुधार पहलों से लाभ उठा सकते हैं और बचत बढ़ाने के लिए एक विश्वसनीय रणनीति बना सकते हैं. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए अच्छी रहेगी.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/sun-transit-in-virgo-forming-budhaditya-rajyog-with-budh-grah-on-indira-ekadashi-mesh-mithun-dhanu-and-these-five-zodiac-signs-will-get-profit-and-success-in-all-spheres-of-life-ws-kl-9626233.html