Last Updated:
5 Quick Solutions for Low BP: अचानक ब्लड प्रेशर कम होने से चक्कर आना या कमजोरी महसूस होने जैसे लक्षण नजर आते हैं. अगर बीपी लो हो जाए, तो तुरंत नमक का सेवन करें और पानी पिएं. इस कंडीशन में कॉफी पीने से भी राहत मिलेगी.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने Bharat.one को बताया कि ब्लड प्रेशर लो होने पर लोगों को तुरंत बेड पर जाकर लेट जाना चाहिए. बेड पर लेटकर अपने पैरों को थोड़ा ऊपर उठाएं. इससे ब्लड वापस दिल की ओर बेहतर तरीके से पहुंचता है और लो बीपी से राहत मिलती है. इसके अलावा जब खड़े हों तो धीरे-धीरे खड़े हों, अचानक न उठें क्योंकि इससे चक्कर आ सकते हैं. यह तरीका कमजोरी और चक्कर को कम करता है. लो बीपी के मरीजों को उठते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए.
एक्सपर्ट ने बताया कि लो बीपी के कारण चक्कर या कमजोरी हो रही हो, तो थोड़ी सी कैफीन वाली चीजें जैसे कॉफी या चाय ले सकते हैं. इन ड्रिंक्स से ब्लड प्रेशर को थोड़ी देर के लिए बढ़ाया जा सकता है. हालांकि लंबे समय तक कैफीन पर निर्भरता सही नहीं है. लो बीपी आयरन, विटामिन B12 या फोलेट की कमी से भी हो सकता है. इसलिए बादाम, किशमिश, हरी पत्तेदार सब्जियां, दाल-फली जैसी चीजें खाएं. केले और तरबूज जैसे इलेक्ट्रोलाइट युक्त फल भी ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करते हैं.
लो बीपी की समस्या से बचने के लिए दिन में 4-5 छोटे-छोटे मील लें, ताकि भूख लंबे समय तक न लगे और ब्लड प्रेशर स्थिर बना रहे. यह तरीका लो ब्लड प्रेशर से बचाव करता है और शरीर को ऊर्जा देता है. अगर बार-बार चक्कर आते हों, बेहोशी हो, सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. लो बीपी कभी-कभी हार्ट प्रॉब्लम, हार्मोनल असंतुलन या किडनी की बीमारी का संकेत भी हो सकता है. सही जांच और इलाज के लिए विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है.
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-control-sudden-low-blood-pressure-doctor-reveals-5-simple-remedies-keeps-bp-in-limit-ws-el-9630410.html