Last Updated:
Agra Famous Petha : आगरा का पेठा देशभर में ही नहीं विदेशों तक मशहूर है. इस पेठे का स्वाद बड़ा लाजवाब होता है. आगरा की पेठा नगरी में यथार्थ अग्रवाल के प्राचीन पेठा सहित 56 प्रकार के पेठे बनते हैं. जिनमें रॉयल पेठा सबसे कठिन और महंगा है. आइए जानते हैं रेसिपी
पेठे को मीठा बनाने के लिए शुद्ध चासनी में डाला जाता है
सबसे कठिन रॉयल पेठा है बनाना…
प्राचीन पेठा के ऑनर यथार्थ अग्रवाल ने कहा कि सबसे कठिन पेठा रॉयल पेठा बनाना है. उन्होंने बताया कि रॉयल पेठा के अंदर का मसाला अलग तरह से बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए पेठे फल को बहुत पतला पतला छिला जाता है. पेठा पतला छिलना बहुत कठिन होता है. उन्होंने बताया कभी कभी यह लेयर टूट भी जाती है जिससे नुकसान झेलना पड़ता है. व्यापारी ने कहा कि यह रॉयल पेठा सबसे महंगा भी होता है और बनाने में सबसे कठिन होता है.
आगरा आने वाले लोगों को पसंद आ रहा है पेठा…
यथार्थ अग्रवाल ने कहा कि आगरा आने वाले लोग आर्डर के हिसाब से पेठा खरीदते है. उन्होंने कहा कि लोग अपनी अपनी पसंद का पेठा खरीदते है. सादा पेठा और अंगूरी पेठा लोग ज्यादा लेना पसंद करते है. यह दोनों पेठा लम्बे समय तक स्टोर करके रखा जा सकता है. भारत के ही नहीं विदेश के लोग भी आगरा का पेठा खाने के शौकीन है. आगरा आने वाले विदेशी आगरा का पेठा भी अपने साथ पैक करा कर ले जाते है…
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-agra-ka-petha-yatharth-agrawal-reveals-recipe-and-secrets-local18-ws-l-9650722.html