Last Updated:
Sarva Pitru Amavasya And Surya Grahan Eating Tips: ज्योतिषियों का मानना है कि अगर सूर्यग्रहण दिखाई ना भी दे, तो भी कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. खान-पान का ध्यान रखना चाहिए. सर्वपितृ अमावस्या पर अगर आप पितरों को श्राद्ध व तर्पण नहीं भी करते हैं, तो भी कुछ खाद्य पदार्थों से परहेज करें.

सर्वपितृ अमावस्या और सूर्य ग्रहण के नियम
सर्वपितृ अमावस्या पर पितरों की विदाई
सर्वपितृ अमावस्या (पितृपक्ष की अंतिम तिथि) का महत्व है कि इस दिन संपूर्ण पितरों का श्राद्ध-पिंडदान किया जा सकता है, चाहे किसी विशेष तिथि का श्राद्ध करना छूट गया हो. अगर इस दिन सूर्य ग्रहण आ जाए, तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है. शास्त्रों में कहा गया है कि ग्रहणकाल में किए गए दान-पुण्य और श्राद्ध सामान्य काल की तुलना में अनेक गुना फलदायी होते हैं. सर्वपितृ अमावस्या को सूर्यग्रहण पड़े, तो इसे पितृ मोक्ष हेतु अद्वितीय अवसर माना जाता है.
भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें
- सूर्य ग्रहण के दिन मांसाहारी भोजन न करें. शाकाहारी, सात्विक आहार लेने का प्रयास करें.
- सूर्य ग्रहण के दिन प्याज, लहसुन और सरसों जैसे राजसिक और तामसिक खाद्य पदार्थों से बचें.
- सूर्य ग्रहण के दिन कोई भी कड़वा पदार्थ न खाएं, जिसमें करेला, करेला और नीम शामिल हैं.
- पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार, आश्विन माह में दूध का सेवन वर्जित है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे पाचन संबंधी समस्याएं होने की आशंका बनी रहती है. सूर्य ग्रहण के दौरान भी दूध और डेयरी उत्पादों से परहेज करें.
- सूर्य ग्रहण के दिन रोटी, भर्ता समेत कोई भी जला हुआ भोजन ना खाएं. इस खास दिन नशीले पदार्थों से भी दूर रहें.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/surya-grahan-on-sarva-pitru-amavasya-vastu-eating-tips-avoid-5-things-to-eat-on-solar-eclipse-ws-kl-9647147.html