Last Updated:
Divine Power : 21 अप्रैल 2025 को चन्द्रमा मकर राशि में गोचर करेगा और कई योग बनेंगे. रात 09:09 पर इच्छापूर्ति के लिए दैवीय शक्तियों का साथ मिलेगा. इच्छाएं पूरी करने के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं.

आज इच्छापूर्ति के उपाय और दैवीय शक्तियों का साथ.
हाइलाइट्स
- 21 अप्रैल 2025 को चन्द्रमा मकर राशि में गोचर करेगा.
- रात 09:09 पर इच्छापूर्ति के लिए दैवीय शक्तियों का साथ मिलेगा.
- विशेष उपाय से इच्छाएं पूरी करने का मौका.
Divine Power : 21 अप्रेल 2025 को वैशाख माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और दिन सोमवार होगा. आज चन्द्रमा का गोचर मकर राशि में होगा. दिन के देवता भगवान भोलेनाथ हैं. आज साध्य योग एवं श्रवण नक्षत्र रहेगा. साथ ही ग्रहों के गोचर की स्थिति काफी रहस्यमयी है. आज का दिन सभी लोगों की इच्छापूर्ति करने वाला है. इस समय अपनी इच्छाएं प्रकट करने से वे पूरी हो सकती हैं. आइये जानते हैं कि आज के दिन कैसे हम डिवाइन पॉवर को प्रसन्न करके अपनी इच्छापूर्ति कर सकते हैं.
बन रहे हैं बड़े योग : आज चन्द्रमा और मंगल मिलकर समसप्तक योग बना रहे हैं जिससे लक्ष्मी योग बनेगा. चन्द्रमा देवगुरु वृहस्पति के साथ मिलकर नवपंचम योग का निर्माण कर रहे हैं.मीन राशि में राहु, बुध, शुक्र, शनि जैसे बड़े ग्रह चतुरग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं. शुक्र और बुध मिलकर नीचभंग राजयोग बना रहे हैं और सूर्य अपनी उच्च राशि में मौजूद हैं.आज पृथ्वी के काफी नजदीक से कई उल्कापिंड गुजरेंगे. आज लोगों को अपने घरों की छत से लोग तारों के टूटने का मनोरम दृश्य देख सकते हैं.इन टूटते तारों के सामने अपनी इच्छा आज प्रकट करने से पूरी होगी.
Nav Pancham Rajyog: 18 मई से चमक जाएगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, चारो ओर से होगा लाभ ही लाभ
आज होगी आपकी इच्छापूर्ति : आज की तारीख और ग्रह, नक्षत्रों की परिस्थिति और योग आदि से आज ब्राह्मण्ड की बहुत शक्तिशाली घड़ी बनेगी.आज यानि 21 अप्रेल 2025 की रात 09 बजकर 09 मिनट पर आज आपको दैवीय शक्तियों का साथ मिलेगा.आज यूनिवर्स के सामने आप अपनी इच्छाओं को कह सकते हैं. आज ब्राह्मण्ड की सारी जादुई ताकत आपकी उस इच्छा को पूरा करने में मदद करेंगी.आज आप जो भी विश मांगेंगे वो आज पूरी होगी. आपके जीवन में यदि कोई कष्ट है या कोई दिक्कत आ रही है तो आज आप इस समय पर यूनिवर्स के सामने तीन बार अपनी इच्छा प्रकट करें. ठीक 09 बजकर 09 मिनट पर अपनी छत या बालकनी में आसमान के की ओर देखते हुए दोनों बांहों को फैलाकर अपनी इच्छा तीन बार बोलें. यदि आपको बोलने में दिक्कत है तो भोजपत्र पर केशर से लिखकर छत पर उसी समय कपूर से जलाकर उसकी राख को हवा में उड़ा दें. आप देखेंगे कि इससे आपकी इच्छा अतिशीघ्र पूरी हो जाएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-wish-fulfillment-tonight-at-nine-o-clock-with-cosmic-powers-know-more-about-universal-power-ws-kl-9191070.html