Agency:Bharat.one Rajasthan
Last Updated:
Makar Rashifal: ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 3 फरवरी सोमवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेंगे. आज का दिन इस राशि के लिए खास रहेगा. विशेषकर व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए …और पढ़ें
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 3 फरवरी, यानि आज का बेहद खूबसूरत रहने वाला है. मकर राशि के हर जातक के लिए आज का दिन किसी न किसी तरह से खास है. मकर राशि के ऐसे जातक जिनके शादी के रिश्ते में कई दिनों से रुकावट आ रही है. वह आज हट सकती है.
आज का दिन विशेषकर मकर राशि के बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए खास रहने वाला है. कई दिनों से बिजनेस में आने वाला उतार-चढ़ाव आज कम होने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन खास हैं. नौकरी में आज तरक्की, सैलरी और कार्यस्थल पर मान सम्मान मिलने के योग है. केवल मकर राशि के दांपत्य जीवन वालों के लिए आज का दिन थोड़ा भारी है. पति – पत्नियों के बीच आज किसी गलतफहमी को लेकर वाद – विवाद की नौबत आ सकती है.
व्यापार में रहेगा उतार-चढ़ाव
ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 3 फरवरी सोमवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेंगे. आज का दिन इस राशि के लिए खास रहेगा. विशेषकर व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए खास है. व्यापार में कई दिनों से आ रहे उतार-चढ़ाव में आज राहत प्रदान होने वाली है. ज्योतिषी का कहना है कि मकर राशि के नौकरी से जुड़े लोगों के लिए भी आज कार्यस्थल पर मान सम्मान की प्राप्ति होगी. आज नौकरी में वेतन – वृद्धि होने के भी संकेत है.
दांपत्य जीवन के लिए भारी है आज का दिन
ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि आज का दिन मकर राशि के दांपत्य जीवन वालों के लिए थोड़ा खराब साबित हो सकता है. पति पत्नियों के बीच किसी गलतफहमी को लेकर झगड़े जैसी स्थिति आज बन सकती है. संतान के स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है. मकर राशि वालों को आज यात्रा भी करनी पड़ सकती है. आकस्मिक के यात्रा के आज प्रबल योग हैं. ज्योतिषी जांगिड़ का कहना है कि मकर राशि के जातक आज किसी भी प्रकार के वाद – विवाद में पड़े तो यह दिन उनके लिए बेहतर रहेंगा. इस राशि के नवयुवकों के आज विवाह के संबंध तय हो सकते हैं. और पुराने मित्रों से भी मुलाकात आज प्रबल संयोग है.
जरूर करें आज यह उपाय
मकर राशि के जातकों को आज यानि सोमवार के दिन खास बनाने के लिए एक उपाय करना है. इस राशि के जातकों को आज नहाने के जल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पहले स्नान करना है और बाद में किसी भी शिवालय में जाकर शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करना है.
Karauli,Rajasthan
February 03, 2025, 08:55 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-horoscope-today-love-career-business-astrological-prediction-7-local18-9004301.html