Last Updated:
Libra Horoscope: तुला राशि के जातकों के लिए 4 फरवरी 2025 का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है. धन लाभ के साथ रिश्ते भी मजबूत होंगे. अध्ययन रत्न छात्र-छात्राओं के लिए समय अनुकूल रहेगा और पढ़ाई के प्रति सजगता एवं ल…और पढ़ें
आज आपको मिलेगा तरक्की का मौका लेकिन करें कुछ चीजो को इग्नोर
हाइलाइट्स
- धन लाभ के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
- मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा.
- विवाद से बचने का प्रयास करें.
पूर्णिया. तुला राशि के जातकों के लिए 4 फरवरी 2025 का दिन बेहतर रहने वाला है. आदर और सम्मान के साथ आर्थिक लाभ भी मिलेगा. साथ ही धन लाभ का भी योग बन रहा है. रिश्ते भी मजबूज होंगे. साथ ही सीनिर्यस विवाद खड़ी कर सकते हैं, इसलिए उनकीे बातों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाएं. पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा ने बताया कि तुला राशि के जातक को ईज्जत के साथ धन वर्षा भी होगी और सेहत भी अच्छा रहने वाला है.
नजदीकी लोगों का मिलेगा भरपूर सहयोग
आचार्य बंशीधर झा ने बताया कि आज तुला राशि वाले जातकों को रुके हुए पैसे वापस आने की संभावना बन रही है. वहीं मित्रों से भी भरपूर सहयोग मिलेगा. अध्ययन रत्न छात्र-छात्राओं के लिए समय अनुकूल रहेगा और पढ़ाई के प्रति सजगता एवं लगनसीलता बढ़ेगी. नजदीकी लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा. लव रिलेशनशिप के लिए आज का समय बहुत अनुकूल रहेगा. वहीं नई योजना बनाने में आज आपको सफलता मिलेगी. आज आप अपने रिलेशन को और मधुर बना सकते हैं. वहीं दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा और दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
बजरंग बाण के पाठ से मिलेगा सुखद परिणाम
आचार्य बंशीधर झा ने बताया कि तुला राशि के जातक को पारिवारिक लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा. साथ ही रोजगार में नई योजना को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी. वहीं नौकरी पेशा वाले जातक के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलने के साथ ताने सुनने को मिल सकते हैं. साथ ही तनाव की भी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. विवाद से दूर रहने का प्रयास करें. तुला राशि के जातक आज हनुमान जी का पूजन अवश्य करें और बजरंग बाण का पाठ करें. यह आपके लिए अति लाभदायक होगा. लाल रंग का वस्त्र धारण करें और गाय को केला और गुड़ खिलाएं, इससे सुखद परिणाम मिलने के अवसर बढ़ेंगे.
March 04, 2025, 01:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-libra-horoscope-today-aaj-ka-tula-rashifal-stay-away-from-controversy-get-a-lot-of-support-from-friends-local18-9074192.html