Last Updated:
Scorpio Horoscope: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 30 मार्च का दिन खास नहीं रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक संध्या 6:16 बजे तक शुभकारक है. इसके बाद वृश्चिक राशि के जातक शोकाकुल रहेंगे और अधिक खर्च होने की …और पढ़ें
Darbhanga
हाइलाइट्स
- वृश्चिक राशि के जातक शाम 6:16 बजे के बाद शोकाकुल रहेंगे.
- मानसिक अस्थिरता और शत्रुओं का भय रहेगा.
- उपाय: नमक न खाएं, लाल वस्त्र धारण करें, आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.
दरभंगा: वृश्चिक राशि वालों के लिए 30 मार्च 2025 को कैसा रहने वाला है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज का दिन उनके लिए शुभकारक रहेगा या अशुभ कारक? कहीं कोई ग्रह का दोष है या फिर कुडली में खोट, इन सब पर विस्तृत जानकारी दरभंगा के कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा से जानेंगे. डॉ. झा ने बताया कि 30 मार्च 2025 का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए संध्या 6:16 बजे तक शुभकारक है. इस समय तक वृश्चिक राशि के जातकों के द्वारा किए गए किसी भी प्रकार के कार्य सिद्ध होगें.
मानसिक रूप से अस्थिर रहेंगे वृश्चिक राशि के जातक
ज्योतिषाचार्य डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि शाम 6:16 बजे के बाद वृश्चिक राशि के जातक शोकाकुल रहेंगे और अधिक खर्च होने की संभावना है. मन विचलित रहेगा और शत्रुओं से भय कारक योग भी बन रहा है. साथ ही वृश्चिक राशि के जातकों के मन में उतावलापन जागृत होगा और मानसिक रूप से अस्थिर रहेंगे. वहीं आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को जलाघाट और जानवरों के हमले का भी योग बन रहा है. शारीरिक रोग की यदि बात करें तो मूत्र से संबंधित समस्याएं हो सकती है. आज के दिन इस अशुभ कारक योग से शांति के लिए दिन लाल वस्त्र धारण करें एवं वाल्मिकीकृत आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.
शुभ कारक योग के लिए जातक करें ये उपाय
ज्योतिषाचार्य डॉ. कुणाल कुमार झा वृश्चिक राशि के जातकों को अशुभ कारक योग के समन के लिए कुछ उपाय करना जरूरी है. उपाय के तौर पर वाल्मीकि कृत सुंदर कांड का पाठ करना श्रेष्ठ कर होगा. जिससे अशुभ कारक योग का समन होगा और शुभ कारक योग प्रबल होंगे. ज्योतिषाचार्य ने आगे बताया कि नियम के तौर पर आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक नमक ना खाएं, इससे शुभ कारक का योग बनेगा
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-scorpio-horoscope-today-aaj-ka-varashchik-rashifal-love-carrer-business-recite-valmikis-aditya-hridya-strot-local18-9136892.html