Vastu For Business Growth: कई बार हम मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन क्लाइंट्स या कस्टमर्स की संख्या वैसी नहीं बढ़ती जैसी हम उम्मीद करते हैं. ऐसा सिर्फ मेहनत की कमी से नहीं, बल्कि एनर्जी बैलेंस के गड़बड़ होने से भी हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर दिशा हमारे जीवन के किसी खास पहलू से जुड़ी होती है. इनमें से नॉर्थ डायरेक्शन (उत्तर दिशा) धन, अवसर और ग्राहकों को आकर्षित करने की दिशा मानी जाती है, अगर आपके घर या ऑफिस की नॉर्थ दिशा ठीक से एक्टिव नहीं है, तो आपके पास कस्टमर्स का फ्लो कम हो सकता है, लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ आसान उपायों से इस दिशा की पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाया जा सकता है. यह एनर्जी आपके बिज़नेस, करियर और आर्थिक स्थिति में चमत्कारी बदलाव ला सकती है. तो चलिए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से वो आसान वास्तु टिप्स जो आपके घर की नॉर्थ डायरेक्शन को एक्टिव करके आपकी लाइफ में क्लाइंट्स और कस्टमर्स की बरसात कर देंगे.

सबसे पहले ये समझिए कि नॉर्थ डायरेक्शन धन, व्यापार और अवसरों की दिशा होती है. इस दिशा का सीधा संबंध भगवान कुबेर से माना जाता है, जो धन के देवता हैं. इसलिए अगर इस दिशा की एनर्जी कमजोर पड़ जाए तो बिज़नेस में रुकावट, पेमेंट में देरी या क्लाइंट्स का कम होना जैसी परेशानियां आने लगती हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी लाइफ में क्लाइंट्स और कस्टमर्स का फ्लो लगातार बना रहे, तो नीचे दिए गए उपाय जरूर अपनाएं –
1. नॉर्थ डायरेक्शन में लगाएं वार्म वाइट स्पॉट लाइट
नॉर्थ दिशा में हल्की, लेकिन आकर्षक रोशनी का होना बेहद जरूरी है. इसके लिए एक वार्म वाइट कलर का स्पॉट लाइट बल्ब लगाएं, जिसकी रोशनी ऊपर से नीचे की तरफ पड़े, ये रोशनी नॉर्थ दिशा की पॉजिटिव एनर्जी को एक्टिव करती है और आपके जीवन में नए क्लाइंट्स को आकर्षित करने में मदद करती है.
2. नीली बोतल में मनी प्लांट लगाएं
अब अगला कदम है – इस स्पॉट लाइट की रोशनी के ठीक नीचे एक नीले रंग की बोतल में मनी प्लांट लगाना. नीला रंग पानी के तत्व का प्रतीक होता है और नॉर्थ दिशा खुद भी वॉटर एलिमेंट से जुड़ी है. मनी प्लांट इस दिशा की वाइब्रेशन को और बढ़ाता है, जिससे धन का प्रवाह और कस्टमर्स का फ्लो दोनों बढ़ते हैं.
3. नॉर्थ दिशा को साफ और ओपन रखें
नॉर्थ डायरेक्शन को कभी भी बंद या ब्लॉक न करें. यहां भारी फर्नीचर, जूते-चप्पल या कबाड़ जैसी चीजें रखने से एनर्जी रुक जाती है. कोशिश करें कि ये जगह खुली, चमकदार और साफ-सुथरी रहे.
4. गोल्डन या सिल्वर मिरर लगाएं
अगर संभव हो, तो नॉर्थ वॉल पर गोल्डन फ्रेम वाला मिरर लगाएं, ये एनर्जी को डबल करता है और धन आकर्षण में मदद करता है.
इन छोटे लेकिन असरदार उपायों से आपकी नॉर्थ डायरेक्शन पॉजिटिव एनर्जी से भर जाएगी. बहुत से लोगों ने इन आसान टिप्स को अपनाकर अपने बिज़नेस में अप्रत्याशित ग्रोथ देखी है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-4-vastu-tips-for-business-growth-and-new-energy-vyapar-badhane-wale-upay-ws-ekl-9762684.html