Home Dharma Vastu tips for home। घर के लिए वास्तु टिप्स

Vastu tips for home। घर के लिए वास्तु टिप्स

0


Painting For Positivity: हर किसी का सपना होता है कि उसका घर खुशियों, शांति और समृद्धि से भरा रहे. इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं-कोई पौधे लगाता है, कोई फव्वारा लगाता है, तो कोई दीवारों पर खास तरह की तस्वीरें सजाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, तस्वीरें सिर्फ सजावट का हिस्सा नहीं होतीं, बल्कि ये घर की ऊर्जा और माहौल पर सीधा असर डालती हैं. अगर इन्हें सही दिशा और सही नीयत से लगाया जाए, तो घर में सुख-शांति और पॉजिटिविटी का माहौल बनता है. वहीं, कुछ गलत तस्वीरें घर की खुशहाली में रुकावट भी डाल सकती हैं. इसलिए यह जानना जरूरी है कि कौन-सी तस्वीरें घर में लगानी चाहिए और किनसे दूर रहना चाहिए. आज हमे बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कौन-सी पेंटिंग्स और तस्वीरें घर में लगाने से घर में चारों ओर खुशहाली फैलती है और किस तरह की तस्वीरों से बचना चाहिए ताकि नेगेटिव एनर्जी पास भी न आए.

1. घोड़ों की तस्वीर से आती है तरक्की
वास्तु शास्त्र में 7 दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर को बेहद शुभ माना गया है, ये तस्वीर ऊर्जा, प्रगति और आगे बढ़ने की भावना का प्रतीक मानी जाती है.
इसे लगाने के लिए घर की दक्षिण दिशा सबसे सही मानी जाती है. कहा जाता है कि यह तस्वीर घर में रफ्तार, सफलता और आर्थिक उन्नति लाती है. ध्यान रखें कि तस्वीर में सभी घोड़े सफेद हों और वे एक साथ आगे की ओर दौड़ते हुए दिखें. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और काम में रुकावटें कम होती हैं.
Generated image

2. प्रकृति की तस्वीरें बढ़ाती हैं पॉजिटिव एनर्जी
वास्तु के अनुसार, प्राकृतिक दृश्य जैसे पहाड़, झरना, सूर्योदय, या हरे-भरे खेतों की तस्वीर घर में लगाना शुभ होता है. ऐसी तस्वीरें मानसिक शांति देती हैं और घर के माहौल को सुकून भरा बनाती हैं. इन तस्वीरों को लिविंग रूम या ड्रॉइंग रूम में लगाना बेहतर रहता है. कोशिश करें कि तस्वीर में सूरज उगता हुआ दिखे, क्योंकि यह नए अवसर और नई शुरुआत का संकेत देता है. डूबते सूरज की तस्वीर से बचें, क्योंकि यह थकान और निराशा का प्रतीक मानी जाती है.

3. पक्षियों और हंस की तस्वीरों का महत्व
वास्तु शास्त्र में हंस को शांति और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसलिए घर में हंस की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है. इसके अलावा उड़ते हुए पक्षियों की तस्वीरें भी बहुत पॉजिटिव मानी जाती हैं, ये तस्वीरें जीवन में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने का संकेत देती हैं और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं. इन्हें ड्रॉइंग रूम या एंट्रेंस हॉल के पास लगाना फायदेमंद रहता है.

4. देवी-देवताओं की तस्वीरें लाती हैं सुख और शांति
वास्तु की मान्यताओं के अनुसार, देवी-देवताओं की तस्वीरें घर में लगाना बेहद शुभ होता है.
भगवान गणेश की तस्वीर बाधा दूर करने के लिए, माता लक्ष्मी की तस्वीर धन और समृद्धि के लिए, और माता सरस्वती की तस्वीर ज्ञान और बुद्धि के लिए लगाई जाती है.

इन तस्वीरों को उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना सबसे अच्छा माना गया है. ध्यान रखें कि इन्हें शौचालय या बेडरूम की दीवार पर न लगाएं.

5. इन तस्वीरों से करें परहेज
जैसे कुछ तस्वीरें घर में पॉजिटिव एनर्जी लाती हैं, वैसे ही कुछ तस्वीरें नेगेटिव असर डालती हैं.
हिंसक जानवरों की तस्वीरें, युद्ध या झगड़े के दृश्य, डूबता सूरज, या टूटे हुए जहाज जैसी तस्वीरें घर में नहीं लगानी चाहिए.
ये तस्वीरें अनजाने में तनाव, झगड़े और नुकसान का कारण बनती हैं.
इसी तरह, उदास या अकेले व्यक्ति की तस्वीरें भी घर की ऊर्जा को कमजोर करती हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version