Last Updated:
वीटीआर का वाल्मीकिनगर रेंज नेपाल की सीमा पर स्थित है. सर्दियों में खूबसूरत यादों और घूमने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है. लोग यहां आने पर रामायण से जुड़ी चीजों का भी दीदार कर सकते हैं.
पश्चिम चम्पारण. यदि आप सर्दियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं और एक ऐसी जगह की तलाश में हैं, जो घने जंगलों, पहाड़ियों, झील झरनों के साथ धार्मिक स्थलों का भी गढ़ है, तो बिहार का वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. वीटीआर का वाल्मीकिनगर रेंज नेपाल की सीमा पर स्थित है. ऐसे में यदि आप पर्यटन के लिए इस जगह का चुनाव करते हैं, तो घने जंगलों में सफारी के बाद नेपाल की बेहद खूबसूरत घाटियों और अति प्राचीन धार्मिक स्थलों के दीदार का मौका भी मिल मिलेगा.
यहां आने वाले पर्यटक बताते हैं कि सर्दियों में यह स्थल जन्नत की तरह मालूम पड़ती है. ठंड के मौसम में यहां की खूबसूरती आपके टूर को बेहद यादगार बना देगी. सफारी के बाद धार्मिक स्थलों का दीदार आपके मन को ताजगी से भर देगा. टूर ऑपरेटर्स बताते हैं कि नेपाल में स्थित वाल्मीकि आश्रम पहाड़ी नदियों और घने जंगलों के बीच बसा है. यहां रामायण से जुड़े वो सभी साक्ष्य मौजूद हैं, जो माता सीता की संघर्ष भरी जिंदगी के साथ लव-कुश की महानता को दर्शाते हैं.
मदरिया पहाड़ और वाल्मीकि आश्रम घूमने का मौका
वाल्मीकि आश्रम के दर्शन के बाद आप गंडक बैराज पार कर नेपाल में स्थित त्रिवेणी घाट तथा मदरिया पहाड़ के लिए प्रस्थान कर सकते हैं. यहां बहने वाली त्रिवेणी नदी तीन नदियों का संगम है. इसमें सोन, तमसा तथा गंडक की धाराएं मिलती है. विशालकाय पहाड़ की तलहटी में बसा यह क्षेत्र, कुदरत की खूबसूरती के साथ भारत और नेपाल की संस्कृति को बखूबी दर्शाता है. त्रिवेणी घूमने के बाद आप गजेंद्र मोक्ष धाम और शीश महल जैसे खूबसूरत स्थलों का रुख कर सकते हैं.
सर्दियों में जरूर करने घूमने का प्लान
नेपाली पैगोडा शैली, दैविक संपदापन्न दक्षिणात्य शैली और वास्तु शास्त्रीय विधान के अनुसार, पंचमहाभूत पंजीकरण पद्धति से निर्मित यह मंदिर ब्रह्माण्ड के प्रतीकात्मक स्वरूप को दर्शाता है. जंगल, पहाड़ और झील से घिरे होने के कारण सर्दियों में यह जगह इतनी खूबसूरत दिखती है कि आप यहां घंटों रुक सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-these-beautiful-tourist-places-of-nepal-are-adjacent-to-vtr-do-visit-them-in-winter-you-will-get-the-feeling-of-heaven-local18-ws-l-9758873.html