Home Astrology Vastu Tips: अगर आप भी कुर्सी पर क्रॉस लेग करके बैठते हैं,...

Vastu Tips: अगर आप भी कुर्सी पर क्रॉस लेग करके बैठते हैं, तो आज ही छोड़ दें, वरना जॉब पर पड़ेगा बुरा असर!

0


Last Updated:

कार्यस्थल पर जाने-अनजाने में की जाने वाली गलतियों का हमारे करियर में रुकावटों का कारण बन सकती हैं. इसलिए वास्तु के नियमों का पालन करना सकारात्मक ऊर्जा पहुंचाता है. वास्तु प्राचीन भारत का एक ऐसा विज्ञान है जो प्…और पढ़ें

कुर्सी पर क्रॉस लेग करके बैठते हैं, तो छोड़ दें वरना जॉब पर पड़ेगा बुरा असर!

Vastu Tips: अगर आप भी कुर्सी पर क्रॉस लेग करके बैठते हैं, तो आज ही छोड़ दें, वरना जॉब पर पड़ेगा बुरा असर!

Vastu Tips: वास्तुशास्त्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजों का हमारे जीवन पर बहुत अधिक महत्व होता है. वहीं अगर वास्तु के नियमों का हम पालन नहीं करते हैं तो इसके नकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ते हैं. लेकिन सिर्फ घर के लिए ही नहीं, बल्कि करियर और रोजगार के मामलों में भी वास्तु के नियमों का पालन करना बहुत जरुरी हो जाता है.

वास्तु में करियर में सफलता पाने के लिए कई सूत्र बताए हैं, जिनका हमें पालन करना बेहद जरुरी होता है. तो आइए ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं करियर में तरक्की पाने के लिए वास्तु के कौन-कौन से नियम बताए गये हैं.

इस तरह की टेबल का करें इस्तेमाल
जो लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं, उनके लिए भी वास्तु के नियमों को फॉलो करना उतना ही जरुरी है , जितना कि ऑफिस में काम करने वाले लोगों का, तो बता दें कि वास्तुशास्त्र के अनुसार, जो लोग घर से काम करते हैं वो इस बात को सुनिश्चित करें कि आपका वर्कप्लेस बेडरूम के बगल में ना हो. इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि काम के लिए सिर्फ रेक्टेंगल या स्क्वेयर डेस्क का इस्तेमाल करें. गोल या सर्कुलर डेस्क पर काम करने से बचें.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 Kalpavas: महाकुंभ के दौरान घर बैठे कर सकते हैं कल्पवास? जानें क्या कहते हैं हमारे शास्त्र और पुराण

ऑफिस डेस्क पर रखें ये सामान
वास्तुशास्त्र के अनुसार ऑफिस टेबल पर ऐसा सामान रखें, जिससे की आपको पॉजिटीव एनर्जी मिले, तो ऐसे में आपको अपनी ऑफिस डेस्क पर क्वार्ट्ज क्रिस्टल रखना चाहिए. इससे आपकी कार्य कुशलता में बढ़ोतरी होती है. इसके अलावा अपनी डेस्क पर आप बांस का पौधा भी रख सकते हैं. यह रखना बहुत शुभ माना जाता है.

इस दिशा में रखें अपना लैपटॉप
लौपटॉप या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल करते वक्त दिशाओं का सही ज्ञान होना आवश्यक होता है. वास्तु के अनुसार, जब भी आप लैपटॉप या कोई भी इलेक्ट्रोनिक आइटम्स रखें तो उसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. यह आपकी करियर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: किसी के घर से भूलकर भी ना लाएं ये चीजें, वरना चली जाएगी आपकी बरकत

कुर्सी पर क्रॉस लेग करके बैठना
कई लोगों की आदत होती है, अपने ऑफिस में चेयर पर बैठते हैं तो क्रॉस लेग करके बैठते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार बैठने की ये अवस्था बिलकुल अच्छी नहीं मानी जाती है क्योंकि ये आपके करियर में तरक्की में बाधा उत्पन्न करते हैं, इसलिए अगर आप भी ऑफिस चेयर पर क्रॉस लेग करके बैठते हैं तो ऐसा ना करें.

पूर्व दिशा में रखना सिर
वास्तु के अनुसार, लोगों को काम करते वक्त हमेशा उत्तर दिशा को चुनना चाहिए. इसके साथ ही काम करते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके पीछे एक मजबूत दीवार हो क्योंकि यह बहुत शुभ मानी जाती है. लेकिन ध्यान रहे कि दीवार पर कोई खिड़की ना हो.

homeastro

कुर्सी पर क्रॉस लेग करके बैठते हैं, तो छोड़ दें वरना जॉब पर पड़ेगा बुरा असर!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-instant-career-growth-these-mistakes-on-workplace-spoil-your-job-8969352.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version