Last Updated:
Astro Tips For Money : गुरुवार को हल्दी और लौंग का उपाय करने से धन की समस्याएं खत्म होंगी, तुलसी के पौधे के सामने दीप जलाकर श्री विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें. इससे घर में धन की बरकत होगी.

Astro Tips For Money : गुरुवार के दिन कर ले एक छोटा सा उपाय.आपके जीवन में धन से संबंधित सभी समस्याएं हो जाएंगी खत्म. अक्सर लोग पैसों की किल्लत से परेशान रहते हैं. काफी मेहनत करते हैं उसके बाद भी घर में पैसों से संबंधित बरकत नहीं होती है. सभी परिजन बच्चे पैसों की वजह से परेशान रहते हैं. पैसों की वजह से घर में क्लेश का वातावरण बन जाता है. वैदिक ज्योतिष में ऐसे अनेकों उपाय बताए गए हैं जिनसे हम अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं घर बैठ कर सकें. आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको करने में बहुत आसान रहेगा इस उपाय को करने से आपके घर में धन की बारिश होने लगेगी. आपकी सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा.
Water Tank Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी का टैंक, समाज में बढ़ेगा मान और सम्मान, जानें वास्तु के 8 नियम
हल्दी : हल्दी जगत पलक भगवान श्री हरि विष्णु से जुड़ी होती है एवं जन्म कुंडली में हल्दी देवगुरु बृहस्पति का प्रतिनिधित्व करती है. हल्दी से संबंधित उपाय बहुत ही चमत्कारिक उपाय माने जाते हैं. बहुत शीघ्र ही इनका असर होने लगता है.
लौंग : लौंग के उपाय नजर दोष नेगेटिव एनर्जी से संबंधित समस्याओं को खत्म करते हैं.लौंग के बहुत ही चमत्कारिक उपाय हैं. इनका असर बहुत जल्दी देखने को मिलता है.
करें यह उपाय: जिन लोगों को जीवन में अति शीघ्र पैसा कमाना है और धनवान बनना है. वह इस उपाय को गुरुवार के दिन जरूर करें. इस उपाय को करने के लिए एक चुटकी हल्दी और दो फूल वाली लौंग लेनी है. एक मिट्टी के दिये में शुद्ध देसी घी से बाती जला लें. इस दीपक में जलाने से पहले हुई की बाती के ऊपर थोड़ी सी हल्दी डाल दें एवं दो फूल वाली लौंग रख दें. उसके बाद इस दिये को जला दें. दीप प्रज्वलन के समय श्री विष्णु और माता लक्ष्मी जी का ध्यान करें.
Vastu Tips For Electronic Gadgets: घर में गलत दिशा में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन उड़ा देंगे आपकी रातों की नींद! जानें वास्तु के उपाय
यहां जलाएं दिया : इस दिये को गुरुवार की शाम को घर के अंदर मौजूद तुलसी के पौधे के सामने जलाना है.यदि आपके घर मे तुलसी का पौधा मौजूद नहीं है तो आप घर के अंदर मौजूद पूजा घर में माता लक्ष्मी और श्री विष्णु के सामने इस दिया को जलाएं. इस दीप प्रज्वलन के समय श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की साथ में पूजा भी करें. इस क्रिया के दौरान हाथ जोड़कर भगवान श्री हरि विष्णु एवं माता लक्ष्मी से अपने घर में घर से संबंधित समस्याओं को अंत करने की प्रार्थना करें.और कहें कि है प्रभु मेरे जीवन से सभी प्रकार की समस्याओं का अंत करें.माता लक्ष्मी आप श्री हरि के साथ मेरे घर में स्थाई रूप से वास करें.
इस पूजा का लाभ : गुरुवार की शाम को यदि आप इस क्रिया को पूरी सच्ची श्रद्धा के साथ करते हैं, तो निश्चित रूप से आपके घर में माता लक्ष्मी का स्थाई वास होगा. आगे आने वाली कई पीढ़ियां इससे लाभान्वित होंगी.
January 25, 2025, 13:02 IST
इनकम के सभी श्रोत हो गए हैं बंद? तो गुरुवार को करें हल्दी-लौंग का उपाय