Home Astrology Vastu Tips: घर की इस दिशा में तो आपने नहीं लगा रखा...

Vastu Tips: घर की इस दिशा में तो आपने नहीं लगा रखा टीवी? हटा दें वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान!

0


Last Updated:

Vastu Tips for TV: अक्सर लोग वास्तु में यह देखते हैं कि बेडरूम, किचन, आदि कहां होना चाहिए, लेकिन बहुत कम लोग इस पर ध्यान देते हैं कि टीवी कहां होना चाहिए. लेकिन टीवी की सही दिशा बेहद मायने रखती है.

घर की गलत दिशा में तो आपने नहीं लगा रखा टीवी? उठाना पड़ सकता नुकसान!

वास्तु के अनुसार टीवी लगाने की सही दिशा

हाइलाइट्स

  • टीवी की सही दिशा दक्षिण-पूर्व होती है.
  • मुख्य दरवाजे के सामने टीवी न रखें.
  • बेडरूम में टीवी लगाने से बचें.

Vastu Tips for TV: आज के समय में टीवी मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन चुका है. महामारी के दौरान हम सभी लंबे समय तक घरों में रहे और इस दौरान टीवी ने हमारा बहुत साथ दिया. डिजिटल युग में मोबाइल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स भी टीवी का ऑप्शन बन चुके हैं, लेकिन फिर भी टीवी का स्थान और दिशा बहुत मायने रखता है. क्या आपको पता है कि टीवी की सही दिशा आपकी समृद्धि, मानसिक शांति और सोचने-समझने की क्षमता पर असर डाल सकती है? अगर टीवी गलत दिशा में रखा जाए तो यह मानसिक तनाव, पारिवारिक झगड़े और नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्री अनिल कुमार शर्मा से टीवी (LCD/LED) लगाने की सही दिशा क्या होनी चाहिए.

टीवी लगाने की सही दिशा
टीवी लगाने के लिए सबसे सही दिशा दक्षिण-पूर्व (अग्नि कोण) होती है. यह दिशा अग्नि तत्व से जुड़ी होती है, इसलिए बिजली से चलने वाले उपकरणों के लिए शुभ मानी जाती है. इस दिशा में टीवी लगाने से घर में बरकत नहीं रहती है.

दक्षिण-पश्चिम दिशा
अगर आप दक्षिण-पूर्व में टीवी नहीं लगा सकते, तो इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि टीवी देखते समय आपका चेहरा दक्षिण दिशा की ओर न हो, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा लाती है. इससे घर में कलह बढ़ती है.

टीवी लगाने से जुड़ी अन्य जरूरी बातें
मुख्य दरवाजे के सामने टीवी रखने से घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है. अगर जगह की कमी के कारण ऐसा करना पड़े, तो टीवी को मोटे कपड़े से ढककर रखें.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: वास्तु के ये उपाय आपके जीवन में भर देंगे खुशहाली! बेड पर लेटते ही आएगी चैन की नींद

बेडरूम में टीवी लगाने से बचें
पति-पत्नी के कमरे में टीवी लगाने से रिश्तों में तनाव आ सकता है. टीवी की लाइट और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें नींद पर भी बुरा असर डालती हैं. अगर बेडरूम में टीवी लगाना ही पड़े, तो इसे रात में कपड़े से ढककर रखें. वास्तु के अनुसार, बेडरूम आराम और शांति के लिए होता है, जबकि टीवी ध्यान भटकाने का काम करता है.

अगर बेडरूम में टीवी रखना जरूरी हो तो?
टीवी को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. यह अग्नि तत्व की दिशा है, और इस दिशा में टीवी रखने से इसका नकारात्मक असर कम होता है.

दूसरे कमरे में टीवी लगाने की कोशिश करें
अगर संभव हो, तो टीवी को लिविंग रूम या किसी और कमरे में लगाएं, जिससे बेडरूम सिर्फ आराम करने की जगह बना रहे.

सोने वाले बिस्तर के सामने टीवी न लगाएं
टीवी की स्क्रीन एक आईने की तरह काम करती है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. अगर जगह की कमी के कारण बिस्तर के सामने टीवी लगाना ही पड़े, तो इसे सोने से पहले कपड़े से ढक दें.

ये भी पढ़ें- Mysterious Temple: ऐसा मंदिर जहां मां काली को लगता नूडल्स और मोमोज का भोग, वास्तुकला के लिए भी फेमस, जानें डिटेल

खराब या बंद पड़ा टीवी घर में न रखें
घर में खराब पड़ा टीवी रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और इससे घर में झगड़े और तनाव हो सकते हैं. खराब टीवी को तुरंत हटा देना चाहिए.

homeastro

घर की गलत दिशा में तो आपने नहीं लगा रखा टीवी? उठाना पड़ सकता नुकसान!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-tv-placement-tips-as-per-vastu-shastra-vastu-ke-anusar-khan-lagana-chahiye-tv-9120547.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version