Vastu Tips: किसी भी घर के वास्तु को सही बनाए रखने के लिए उसके आस-पास का पर्यावरण संतुलित और शुद्ध होना बेहद आवश्यक है. पर्यावरण को शुद्ध और सकारात्मक बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों की भूमिका बेहद अहम होती है. ये न केवल प्रकृति के संतुलन को बनाए रखते हैं, बल्कि मानव जीवन के लिए भी अनेक लाभदायक होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ विशेष पौधे ऐसे हैं जिन्हें घर में लगाने से वास्तु दोष समाप्त होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. तो आइए जानते हैं वास्तु शास्त्री पंडित अशोक शर्मा से इस बारे में विस्तार से.
अशोक का वृक्ष
अगर इस वृक्ष को घर की उत्तर दिशा में लगाया जाए तो बेहद शुभ फल प्राप्त होते हैं. यह वृक्ष नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और घर में शांति और सुख लेकर आता है.
केले का पौधा
केले का पौधा शुभ माना गया है. इसे ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में लगाना विशेष लाभकारी होता है. अगर केले के पौधे के पास तुलसी का पौधा लगा दिया जाए तो शुभता और भी बढ़ जाती है.
श्वेतार्क का पौधा
यह पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार औद्योगिक क्षेत्रों की सीमा पर लगाया जाना चाहिए. लेकिन अगर यह पौधा अपने आप घर की सीमा में उग आए, तो इसे हटाना नहीं चाहिए. इसकी हल्दी, अक्षत और जल से पूजा करनी चाहिए. इससे घर में बरकत बनी रहती है और सुख-शांति प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ें- Astro Tips: कहीं आप भी तो पक्षियों को छत पर दाना नहीं डालते हैं, पुण्य की जगह उठाना पड़ सकता है नुकसान!
नारियल का पेड़
अगर यह पेड़ घर की सीमा में लगा हो तो यह शुभ फल देता है. इससे घर में रहने वालों को मान-सम्मान और उन्नति प्राप्त होती है.
बरगद का वृक्ष
घर की पूर्व दिशा में यह वृक्ष हो तो यह सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है. लेकिन ध्यान रहे कि इसकी छाया भवन पर न पड़े. पश्चिम दिशा में यह पेड़ अशुभ माना गया है.
आंवले का वृक्ष
वास्तु शास्त्र के अनुसार यह पेड़ घर की सीमा में शुभ माना गया है लेकिन इसे दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम में नहीं लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो रोजाना नहीं धोते कपड़े, घर में आ जाएगी दरिद्रता! जानें सही दिन और समय
नीम का वृक्ष
वास्तु के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा में नीम का पेड़ लगाना बेहद शुभ होता है. यह रोगों को दूर करता है. वातावरण को शुद्ध करता है और जीवन में सुख-शांति लाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-plants-to-remove-vastu-doshas-from-home-ghar-mein-kaun-se-paudhe-lagana-chahie-9154083.html
