Home Dharma ठीक 12 बजे शुरू होगा राम मंदिर का भव्‍य ध्‍वजारोहण, जानिए क्‍यों...

ठीक 12 बजे शुरू होगा राम मंदिर का भव्‍य ध्‍वजारोहण, जानिए क्‍यों चुना गया अभ‍िजीत मुहूर्त | why flag will be hoisted on top of Ram mandir Ayodhya in Abhijeet muhurt qdps

0


Last Updated:

ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 से 12:30 के बीच का अभ‍िजीत मुहूर्त तय किया गया है. ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले 21 नवंबर से पांच दिवसीय वैदिक अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. इस अनुष्ठान में अयोध्या, काशी और दक्षिण भारत के 108 वैदिक आचार्य शामिल होंगे. पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त निकाला है.

श्रीराम की जन्‍मभूम‍ि अयोध्या में 25 नवंबर को ध्‍वजारोहण का भव्‍य आयोजन होने जा रहा है. मंदिर पर इस धम्रध्‍वज का लहराना, राम मंदिर के ऐतिहासिक और दिव्य निर्माण के सफल समापन की घोषणा करेगा. सूर्यवंशी परंपरा से तैयार इस ध्‍वज को मंगलवार के द‍िन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभ‍िजीत मुहूर्त में लहराएंगे. ध्वजारोहण के अनुष्ठान का नेतृत्व व प्रसिद्ध विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ करेंगे और उन्‍होंने ही यह मुहूर्त भी निकाला है. आइए जानते हैं, क्‍यों इस भव्‍य आयोजन के ल‍िए अभ‍िजीत मुहूर्त को ही चुना गया? साथ ही क्‍यों बनाया गया है इस ध्‍वज पर कोविंदर का वृक्ष, क्‍या है इसकी व‍िशेषता. जानिए इस आयोजन के बारे में सबकुछ.

ध्‍वजारोहण का मुहूर्त, 108 वैदिक आचार्य होंगे शाम‍िल
ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 से 12:30 के बीच का अभ‍िजीत मुहूर्त तय किया गया है. उसी दिन शाम को अयोध्या में राम विवाह महोत्सव के कार्यक्रम भी होंगे. ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले 21 नवंबर से पांच दिवसीय वैदिक अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. इस अनुष्ठान में अयोध्या, काशी और दक्षिण भारत के 108 वैदिक आचार्य शामिल होंगे. ध्वजारोहण के अनुष्ठान का नेतृत्व व प्रसिद्ध विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ करेंगे. पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त निकाला है. कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रो, हवन पूजन और विशेष धार्मिक कर्मकांड संपन्न होंगे.

प्रस‍िद्ध ज्‍योत‍िष और शूकर क्षेत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष, डॉ गौरव कुमार दीक्षित बताते हैं, ’25 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:46 से 12:28 तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त दिन का सबसे शुभ समय होता है. किसी भी शुभ कार्य करने के लिए, नवीन कार्य आरम्भ करने के लिए अथवा किसी भी कार्य में विजय प्राप्ति की कामना करते हुए यदि अभिजीत मुहूर्त में कोई कार्य किया जाये तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है. भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था. अभिजीत मुहूर्त में ही महादेव ने त्रिपुरासूर नामक राक्षस का वध किया था. सूर्योदय से सूर्यास्त के मध्य का यह सबसे शुभ पल होता है जिसे अभिजीत मुहूर्त कहते हैं, इसलिये इसको सभी शुभ कार्यों को करने के लिए चुना जाता है.’

Deepika Sharma

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

क्‍यों स‍िर्फ अभ‍िजीत मुहूर्त में ही होगा राम मंदिर का ध्‍वजारोहण?

जानिए क्‍यों बेहद खास है ये ध्‍वजा
श्रीराम की जन्‍मभूम‍ि अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाला भव्य ध्वजारोहण राम मंदिर के ऐतिहासिक और दिव्य निर्माण के सफल समापन की घोषणा करेगा. राम मंदिर के मुख्य शिखर पर फहराया जाने वाला श्री राम धर्म ध्वज भी विशेष है. जिसे शास्त्रों और भगवान राम की सूर्यवंशी परंपरा के अनुरूप तैयार किया गया है.

क्‍यों इतना अहम है मंदिर का ध्‍वज?
गरुड़ पुराण में उल्लेख मिलता है कि मंदिर पर फहराया गया ध्वज भगवान की उपस्थिति को दर्शाता है. यही कारण है कि मंदिरों में ध्वज लगाने का कार्य बेहद शुभ माना जाता है. ध्वजारोहण किसी भी मंदिर के निर्माण कार्य की पूर्णता का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक होता है. यह दर्शाता है कि अब मंदिर पूरी तरह से तैयार है और भक्तों के लिए दैवीय चेतना का केंद्र बन गया है.

25 नवंबर को होने वाले श्री राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के साथ राम नगरी आस्था और संस्कृति की नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है. 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या में एक बार फिर से एक दिव्य उत्सव का पल आ रहा है. जब यहां पर ऐतिहासिक राम जन्मभूमि ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होने जा रहा है.

खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें Bharat.one ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

login

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version