Home Astrology Vastu Tips: मुख्य दरवाजे के सामने से फौरन हटा दें ये चीजें,...

Vastu Tips: मुख्य दरवाजे के सामने से फौरन हटा दें ये चीजें, वरना घर में आते-आते लौट जाएंगी मां लक्ष्मी!

0


Agency:Bharat.one Jharkhand

Last Updated:

Home Vastu Tips: घर का मुख्य दरवाजा बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. खासकर वास्तु शास्त्र में तो इसको लेकर कई बातें बताई गई हैं. उसी में कुछ बातें ज्यादा जरूरी हैं. जैसे मुख्य दरवाजे का ध्यान नहीं रखा जाए तो लक्ष्म…और पढ़ें

X

घर के मुख्य दरवाजे से तुरंत हटा दें ये चीजें.

हाइलाइट्स

  • मुख्य दरवाजे के पास गंदगी न रखें, रुक सकता है लक्ष्मी का प्रवेश
  • दरवाजे के पास बैठकर बातें या चाय न पिएं, पड़ेगा अशुभ प्रभाव
  • दरवाजे के पास चप्पल-जूता स्टैंड न रखें, नकारात्मक ऊर्जा आएगी

रांची. वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य दरवाजे की काफी अहमियत बताई गई है. कहा जाता है कि घर के मुख्य दरवाजे से ही माता लक्ष्मी प्रवेश करती हैं और घर में सुख समृद्धि देकर जाती हैं. ऐसे में घर के मुख्य दरवाजे के सामने व्यक्ति को भूलकर भी कुछ चीज एकदम नहीं रखनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए. क्योंकि, ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपके घर तक आते-आते ही लौट जाएंगी.

रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने बताया कि घर का मुख्य द्वार सबसे महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि, यहीं से माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं व इस द्वार से ही सुख-समृद्धि आती है. ऐसे में घर के मुख्य दरवाजे को बड़ी व्यवस्थित तरीके से रखा जाता है और यहां पर कुछ चीज तो एकदम नहीं की जाती है.

ये चीजें हों तो फौरन हटा दें

• इनमें सबसे पहला नाम आता है गंदगी का, अगर मुख्य दरवाजे के बाहर गंदगी है तो भूल जाइए की माता लक्ष्मी का आगमन आपके घर में होगा. क्योंकि, माता लक्ष्मी को गंदगी बिल्कुल पसंद नहीं होती.

• ऐसे में मुख्य दरवाजे को एकदम साफ करके रखें. वहीं, कई बार लोग मुख्य दरवाजे के पास बैठकर या उसके ऊपर ही बैठकर बातें करने लगते हैं या चाय पीते हैं. जूठा रखते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. यह पवित्र स्थान है.

• सबसे जरूरी है, वहां पर द्वारपाल रहते हैं और आप द्वारपाल के ऊपर बैठकर हंसी मजाक करेंगे व चाय पिएंगे या जूठा रखेंगे तो अशुभ प्रभाव पड़ेगा. ऐसी चीज नहीं करनी चाहिए.

• इसके अलावा मुख्य दरवाजे के पास जो फर्श है, वह एकदम चकाचक होनी चाहिए, टूटी नहीं होनी चाहिए. वहीं, गेट भी टूटा नहीं होना चाहिए.

• मुख्य दरवाजे के एकदम पास में चप्पल जूता का स्टैंड या फिर चप्पल जूता खोलकर न रखें, थोड़ा साइड में रखें. यह नकारात्मक ऊर्जा को दर्शाता है.

homeastro

मेन दरवाजे के सामने से फौरन हटा दें ये चीजें, वरना आते-आते लौट जाएंगी लक्ष्मी

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-immediately-remove-these-things-from-main-door-otherwise-lakshmi-return-before-coming-local18-9018665.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version